कांडी बाजार की सरकारी भूमि अतिक्रमण पर जल्द चलेगा सरकारी बुलडोजर।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
 

एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी बाजार की सरकारी भूमि व अतिक्रमण मुख्य सड़क पर जल्द चलेगा सरकारी बुलडोजर।उक्त आशय की जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने बताया कि अगले सप्ताह से कांडी बाजार की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।उन्होंने अंचल अमीन धर्मदेव राम को निर्देश देते हुए कहा है कि आप दो दिनों के अंदर कांडी बाजार की सरकारी भूमि व मुख्य सड़क का सीमांकन कर उसे चिन्हित कर मुझे रिपोर्ट करें।
मालूम हो कि 2021 -22 में तत्कालीन डीसी राजेश कुमार पाठक के निर्देश पर कांडी बाजार की कुल सरकारी भूमि 78 डिसमिल में से 41 डिसमिल जमीन को कार्रवाई कर अतिक्रमण मुक्त किया गया था।लेकिन बाकी 37 डिसमिल जमीन पर अभी तक कोई कार्रवाई नही किया गया।कुछ दिनों तक तो सरकारी भूमि जरूर खाली रहा लेकिन कुछ महीनों बाद फिर से लोगों का अवैध कब्जा कायम हो गया। सरकारी आंकड़ा को माना जाए तो कभी कांडी बाजार की जमीन का रकबा 4.84 एकड़ था।लेकिन भू माफिया के द्वारा गलत तरीके से अपने कब्जे की जमीन को अवैध तरीके से जमाबन्दी करा लिया गया।सरकार कुछ नही कर सकी।वर्तमान में सरकार के कागज पर मात्र 78 डिसमिल जमीन चिन्हित है।उधर मुख्य सड़क भी दोनों तरफ से अतिक्रमित है।जिस कारण प्रतिदिन सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है।इस सड़क जाम में कभी कभी प्रखण्ड से लेकर जिला के पदाधिकारी भी घण्टों फसे रहते हैं,लेकिन फिर भी कोई ठोस व स्थायी कार्रवाई करना किसी ने भी जरूरी नही समझा।जिला के प्रायः सभी प्रखण्ड मुख्यालय को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है लेकिन इकलौता कांडी प्रखण्ड है जहां आज तक कोई भी पदाधिकारी अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने का हिम्मत नही जुटा सका।अब देखना है कि नवपदस्थापित अंचलाधिकारी क्या कर पाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!