महाराष्ट्र एटीएस को मिला नया चीफ, नवल बजाज संभालेंगे जिम्मेदारी.

ATH NEWS 11 :-नवल बजाज सीबीआई में ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर तैनात थे और कोल स्कैम जैसे महत्वपूर्ण केस की जांच में जुड़े थे. 1995 बैच के पुलिस अधिकारी नवल बजाज सेंटर में प्रतिनियुक्ति पर थे. बुधवार को गृह विभाग ने नवल बजाज को महाराष्ट्र एटीएस प्रमुख के पद पर नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए.वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नवल बजाज को महाराष्ट्र के पुलिस आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) का प्रमुख नियुक्त किया गया है. सदानंद दाते के राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) महानिदेशक के रूप में नियुक्ति के बाद पिछले तीन महीने से महाराष्ट्र एटीएस प्रमुख का पद खाली था. बुधवार को गृह विभाग ने इस पद पर नवल बजाज की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए.नवल सीबीआई में ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर तैनात थे और कोल स्कैम जैसे महत्वपूर्ण केस की जांच में जुड़े थे. 1995 बैच के पुलिस अधिकारी नवल बजाज सेंटर में प्रतिनियुक्ति पर थे. वह केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के संयुक्त निदेशक थे. इससे पहले, बजाज केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के महानिरीक्षक के रूप में काम कर रहे थें. वह राज्य की आर्थिक अपराध शाखा में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर भी काम कर चुके हैं.नवल बजाज ने सीबीआई में संयुक्त निदेशक के तौर पर कोयला घोटाले की जांच की थी. इसके बाद उन्हें दोबारा महाराष्ट्र भेज दिया गया. लोकसभा आचार संहिता के कारण उनकी नियुक्ति नहीं की गई. अब आखिरकार उन्हें एटीएसका प्रमुख नियुक्त कर दिया गया है. बजाज आतंकवाद निरोधी दस्ते के प्रमुख का प्रभार संभालेंगे. एटीएस पुलिस बल की एक विशेष शाखा है. जो देश में आतंकवादी गतिविधियों को रोकती है. एटीएस के अधिकारी हर परिस्थिति में आतंकवादी हमलों का मुकाबला करने में माहिर होते हैं.सदानंद दाते ने 26/11 मुंबई हमले में आतंकियों से लोहा लिया था और अपनी बहादुरी और सूझबूझ से कई लोगों की जान बचाई थी. वह महाराष्ट्र के मीरा भायंदर वासई वीरार के पुलिस कमिश्नर भी रह चुके हैं. इसके वह सीआरपीएफ में आईजी के पद पर भी रह चुके हैं. वह महाराष्ट्र के पुणे जिले के रहने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!