देव प्रखंड में शांति व सौहार्द के साथ मनाया गया ईद उल अजहा.

 

देव से मो अरशद अली कि रिपोर्ट.

ATH NEWS 11:-कुर्बानी का त्यौहार बकरीद देव प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया देव प्रखंड के दर्जनों ईदगाहों मस्जिदों और मदरसों में हजारों लोगों ने सामूहिक नमाज अदा की और खुशहाली तरक्की और अमन व शांति के लिए दुआएं मांगी नमाज के बाद बच्चे बूढ़े और जवान सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी नमाज अदा करने के बाद लोग अपने-अपने घर गए शांतिपूर्वक कुर्बानी का सिलसिला शुरू हुआ इस दौरान देव थाना पुलिस प्रशासन काफी चौकस रही वही नमाज के दौरान ईदगाहों और मस्जिदों के समीप पुलिस मौजूद रहे जबकि थाना क्षेत्र में पुलिस लगातार गश्त लगाती रही ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो चट्टी ईदगाह का मौलाना मोहम्मद साबिर ने कहा कि हजारों साल पहले आज ही के दिन अल्लाह के नबी हजरत इब्राहीम अलैहिस्सलाम अपने 9 साल के बेटे हजरत इस्माइल अलैहिस्सलाम को मेंना के मैदान में अल्लाह के राह में कुर्बानी देने के लिए ले गए थे आज सभी लोग हजरत इब्राहिम अल्लाह इस्लाम की सुन्नत अदा करते हैं मौलाना मोहम्मद साबिर ने कहा की जानवर की कुर्बानी देने से पहले अपने अंदर छुपी बुराइयों की कुर्बानी दें आपका पड़ोस किसी धर्म या मजहब का मानने वाला हो अगर आप अपने पड़ोसी से अच्छा व्यवहार नहीं करते तो आपकी कुर्बानी काबिले कबूल नहीं होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!