ATH NEWS 11:-दिनांक 17/06/24 को 42 बिहार बैटलियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल D.S मलिक ने कैडेटों का भविष्य बनाने के लिए SSB क्लास का कार्यक्रम रखा जिसमे दिल्ली से आए जियोरियंस अकादमी के डायरेक्टर mr. दीपक कुमार प्रसाद ने एन.सी.सी कैडेटों को बताया कि SSB में हम कैसे जा सकते है और उसमे एन.सी.सी कैडेटों को क्या क्या बेनिफिट है उन्होंने विस्तार से बताया और कैडेट को SSB के बारे में मोटिवेट किया SSB में इंटरव्यू कैसा होता है ग्रुप दिस्कासन कैसे किया जाता है सबका डेमो देकर बताए। जिसमे श्री शंकर कॉलेज के कैडेट , हाई स्कूल चौखंडी पथ , शेर शाह सूरी इंटर स्कूल M.P कॉलेज मोहनिया,S.P जैन कॉलेज , तकिया हाई स्कूल, RMC कॉलेज, महिला कॉलेज के कुल 132 कैडेटों ने भाग लिया । जिसमे सूबेदार मेजर उमेश कुमार फर्स्ट ऑफिसर चंदन कुमार सूबेदार टेक बहादुर छतरी नायक सूबेदार परसा राम CHM राजेश कुमार CHM दुर्गेश कुमार जिसमे सीनियर कैडेट सनी कुमार , प्रियांशु कुमार ,गीता कुमारी , पलक राज,बादल कुमारी कैडेट दुर्गेश कुमार की अहम भूमिका रही।