सासाराम :-गंगा दशहरा पर नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर अंकुश कुमार ने बक्सर से गंगाजल मंगाकर शहरियों को शुद्ध करने का एक छोटा सा प्रयास किया है. रविवार को बक्सर नगर पर्षद का ट्रैक्टर एक छोटे टंकी में गंगाजल लेकर पहुंचा था, जिसकी सूचना निगम के अन्य अधिकारियों की नहीं थी. ब्रांड एंबेसडर अकेले ही ट्रैक्टर पर चढ़कर लोगों को गंगाजल भर भरकर दे रहे थे. फिलहाल बक्सर नगर पर्षद के इओ अमित कुमार हैं, जिनकी ब्रांड एंबेसडर के साथ अच्छी ट्यूनिंग रही. क्योंकि अमित कुमार सासाराम नगर निगम के अपर नगर आयुक्त रह चुके हैं. इसके अलावा नोखा में उन्होंने इओ के रूप में करीब एक वर्ष से अधिक समय तक कार्य किया. यहीं से इनका स्थानांतरण बक्सर हुआ है. नोखा के इओ रहने के दौरान उन्होंने एक करोड़ रुपये से अधिक का कार्य विभागीय कराया था, जिसमें कई ऐसी जूनियर इंजीनियरों को जिम्मेदारी सौंपी थी, जिन्हें सिविल कार्य का कोई ज्ञान नहीं था. बहरहाल जो भी हो बक्सर जाने के बाद भी वह अपने पुराने शहरियों का पूरा ख्याल रख रहे हैं. उनसे फोन पर हुई बात में उन्होंने बताया कि एक दिन पहले नोखा में एक टैंकर गंगाजल भेजा गया था. वहीं निगम के ब्रांड एंबेसडर के मांग पर बक्सर नगर परिषद के ट्रैक्टर से एक टंकी गंगाजल भेजा गया है.
पेयजल संकट से जूझ रहे शहरियों को मिला गंगाजल –
शहर पेयजल संकट से जूझ रहा है. इसको लेकर सड़क से लेकर अधिकारियों के कार्यालय तक प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच गंगाजल वितरण लोगों के बीच कौतूहल का विषय बन गया है, जिस दौरान गंगाजल का वितरण किया जा रहा था. उसी समय कुछ लोग चाय की दुकान पर चुस्की लेते हुए. यह बात कर रहे थें कि काश हमारे ब्रांड एंबेसडर पेयजल को लेकर भी इतने संजीदा होते, तो पार्षदों को सड़क पर उतरने की जरूरत नहीं पड़ती. कैसी बात कर रहे हैं. पानी नहीं मिल रहा है, तो क्या हुआ? गंगाजल की बूंद, तो अंतिम समय में नसीब जरूर हो जायेगी. अब हमलोग निश्चित हैं.