गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
झारखंड:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पतीला गांव में मदरसा के समीप मुख्य सड़क पर मंगलवार की रात एक स्विफ्ट डिजायर कार JH01EN 9258 अनियंत्रित होकर 15 फिट गहरा पुलिया में जा गिरी दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे पांचों सवार व्यक्ति आंशिक रूप से घायल हो गए दुर्घटनाग्रस्त कार कांडी निवासी अजीत कुमार सोनी का बताया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार अजीत कुमार सोनी स्वयं कार चलाते हुए अपने परिवार के सदस्यों के साथ मोहम्मदगंज से घर कांडी वापस लौट रहे थे।मोहम्मदगंज से कांडी लौटने के दौरान कार अनियंत्रित होकर पुलिया में जा गिरी जहां पहले से लगे सेटरिंग की रॉड में फंस गई जिससे बड़ी अनहोनी टल गई दुर्घटनाग्रस्त वाहन की आवाज को सुनकर स्थानीय लोगों ने दौडकर गाड़ी के अंदर दबे पांच व्यक्तियों को शीश तोड़ कर सुरक्षित बाहर निकाला गया,स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य सड़क स्थित मदरसा के समीप नहर पर पुल का निर्माण कार्य पिछले 4 माह से चल रहा है जो अबतक पूरा नहीं हो सका है कॉन्ट्रैक्टर द्वारा डायवर्सन भी ठीक प्रकार से नहीं बनाया गया है नाही रेडियम पट्टी नहीं रहने के कारण चालाक को पता नहीं चल सका जिससे गाड़ी चालक विचलित हो कर गढ़े में चले जाते है जिससे आए न आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहती है दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगोंने में रोष व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि नहर निर्माण के दौरान कई जगहों पर सड़क के बीचों बीच पुलिया निर्माण हेतु गड्ढे खोदकर छोड़ दिया गया है जबकि सड़क किनारे डायवर्सन नहीं रहने के कारण वाहनों को आवागमन में परेशानियां उत्पन्न हो रहा है बुधवार कीसुबह कांडी पुलिस की मौजूदगी में गढ़े से गाड़ी को बाहर निकला गया।