संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11 ग्रुप :-आज दिनांक-06/06/2024 को वादी (गया शहर के एक जाने माने चिकित्सक) के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि सुबह में इनके आवास से एल लाल रंग का सुटकेश, जिसमें नए कपडे, नगद 50 हजार, लैपटॉप, कागजात, जेवर एवं दो मोबाईल था, जिसे कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा घर में घुसकर चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में रामपुर थाना द्वारा कांड संख्या-263/24, दिनांक-06/06/2024,
धारा-457/380 भा०द०वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
गया पुलिस की कार्रवाई :-
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार
करने हेतु, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन
किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष रामपुर, रामपुर थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल को शामिल किया गया। उक्त गठीत टीम के द्वारा आसूचना संकलन कर एवं सी०सी०टी०वी० फुटेज के अवलोकन कर इस कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त 01. रवि डोम उर्फ विक्की उर्फ धर्मा डोम, पि० स्व० मनु डोम (राम) उर्फ राजेन्द्र डोम, सा० गेवल बिगहा डोम टोली, थाना रामपुर, जिला गया को कोतवाली थाना के सहयोग से प्राथमिकी दर्ज होने 08 घंटे के अन्दर घर डोमटोली से छापामारी कर गिरफ्तार किया। तत्पश्चात् पकड़ाये व्यक्ति का विधिवित तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में एक
कीपैड मोबाईल फोन, चोरी के जुता पहने हुआ एवं चोरी करते समय पहने हुए फुल सर्ट बरामद किया गया। पकड़ाये अभियुक्त ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पुछताछ में बताया कि चोरी करने में मेरे अलावा मेरे और सहयोगी है, उसी के पास चोरी किया गया सामान रखा हुआ है।
तत्पश्चात् पकड़ाये अभियुक्त के निशानदेही पर कोतवाली थानान्तर्गत दुल्हिनगंज बाटा मोड के छापामारी कर 02. राजेश कुमार राही उर्फ ददु, पि० त्रिलोकी साव, सा०
दुल्हिनगंज बाटा मोड़, थाना कोतवाली, जिला गया को गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त के घर का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में रूम से चोरी किया गया दो ट्रॉली बैग, एक लैपटॉप, लैपटॉप का चार्जर, सोना का ब्रॉच-07 पीस (कुर्ता या कोर्ट में लगाने वाला), दो स्मार्ट मोबाईल फोन, कपड़ा 06 पीस जीन्स पैन्ट एवं 04 शर्ट, 07 पीस टीशर्ट, जन्म प्रमाण पत्र. एक जोड़ा बेल्ट एवं अन्य कागजात बरामद किया गया। उक्त चोरी की घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है। इस कांड के उद्भेदन में संलिप्त अभियुक्त / चोरो की गिरफ्तारी तथा चोरी के सामान की बरामदगी में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम पता :-
01. रवि डोम उर्फ विक्की उर्फ धर्मा डोम, पि० स्व० मनु डोम (राम) उर्फ राजेन्द्र डोम, सा० गेवल बिगहा डोम टोली, थाना रामपुर, जिला गया। 02. राजेश कुमार राही उर्फ ददु, पि० त्रिलोकी साव, सा० दुल्हिनगंज बाटा मोड, थाना कोतवाली, जिला गया।
बरामद सामान :- 01. मोबाईल फोन-03
02. चोरी के जुता पहने हुआ जुता-01 जोडा
03. चोरी करते समय पहने हुए फुल सर्ट
04. ट्रॉली बैग-02 05. लैपटॉप-01
06. लैपटॉप का चार्जर
07. सोना का ब्रॉच-07 पीस (कुर्ता या कोर्ट में लगाने वाला),
08. कपडा- 06 पीस जीन्स पैन्ट एवं 04 शर्ट, 07 पीस टीशर्ट, 09. बेल्ट-01
10. अन्य कागजात
रवि डोम उर्फ विक्की उर्फ धर्मा डोम का अपराधिक इतिहास :-
कोतवाली थाना कांड सं0-157/23, दिनांक-26/02/2023, धारा-392 भा०द०वि०। • कोतवाली थाना कांड सं0-381/23, दिनांक-13/06 2023, धारा-392 भा०द०वि० । कोतवाली थाना कांड सं0-220/23, दिनांक-23/03/2023, धारा-394 भा०द०वि० । • कोतवाली थाना कांड सं0-642/23, दिनांक-13/11/2023, धारा-392 भा०द०वि०। रामपुर थाना कांड सं0-183/21, दिनांक 14/06/2021, धारा-457/380 भा०द० वि। नगर थाना (नवादा) कांड सं0-1792/23, दिनांक-21/11/2023, धारा-399/402 भा०द०वि०
एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट नगर थाना (नवादा) कांड सं0-1776/23, दिनांक-15/11/2023, धारा-395 भा०द०वि० ।
गया पुलिस से सहायता हेतु सम्पर्क नम्बर- पुलिस सहायता नम्बर 112 गया पुलिस नियंत्रण कक्ष नम्बर
0631-2222634