सासाराम:-ज्येष्ठ मास के अमावस्या तिथि को मनाया जाने वाला वट सावित्री पर्व गुरूवार को जिले में सुहागिनों ने अपने पति के दीर्घायु व अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ मनाया. पारंपरिक श्रृंगार के साथ सुहागिन महिलाओं ने बांस की बनी डलिया में पूजन सामग्री लेकर वट सावित्री पूजन अनुष्ठान विधि विधान के साथ की. जेठ की भीषण गर्मी के चिलचिलाती धूप के बीच नंगे पैर पूजा की डाली लिये सुहागिन मंदिर और बरगद के पेड़ों तक पहुंची और पूजन की. शहर सहित गांवों के विभिन्न बरगद के पेड़ व मंदिरों में सुहागिन महिलाओं एवं बच्चों की भीड़ देखने को मिला. शहर के न्यू एरीया, छकोनवा मोड़, बिजली ऑफिस के समीप, धर्मशाला चौक सहित अन्य जगहों पर वटवृक्ष के नीचे सुहागिन महिलाओं द्वारा वट सावित्री पूजन हर्षोल्लास के साथ की गयी है.