ब्रम्हबाबा मंदिर कोरमा से विशाल जनसमूह के साथ निकली भव्य कलश शोभा यात्रा.

 

संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती

कलवारी। कुदरहा विकास क्षेत्र के कोरमा गांव स्थित श्रीब्रह्मबाबा मंदिर परिसर में आयोजित नौचण्डी महायज्ञ के साथ नौ दिवसीय सरस संगीतमयी श्रीराम कथा का शुभारम्भ शुक्रवार को भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा पवित्र सरयू नदी के टाण्डा घाट से जल लेकर कलवारी कुसौरा होते हुए कथा स्थल तक पहुँची। जिसमे कन्याओं के अलावा क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ हिस्सा लिया।
गाजे बाजे के साथ निकली यात्रा के दौरान कलश लिए कन्याओं का समूह सहित स्थानीय लोगों का जत्था पवित्र सरयू नदी के टाण्डा घाट से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल पर स्थापित किया। जय श्री राम और हर हर महादेव के उदघोष से क्षेत्र मे माहौल भक्तिमय हो गया।
कलश यात्रा व कथा के दौरान मुख्य यजमान जयकरन ओझा, आद्या प्रसाद ओझा, राजेन्द्र प्रसाद ओझा, राजकुमार चौरसिया के अलावा ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र पटेल, श्रीराम ओझा, त्रिलोकी ओझा, उमाशंकर ओझा, शिवम ओझा, राकेश कश्यप, हरीराम शर्मा, हरिश्चन्द्र राजभर, रमाकान्त शर्मा, श्रीपति ओझा, नीरज ओझा, अंकुश राज ओझा, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!