सासाराम:-निर्वाचन कार्य में जुटे कार्यपालक सहायक की रविवार की शाम करीब सात बजे सासाराम नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने डंडे से पिटाई कर दी. नगर आयुक्त की पिटाई से कार्यपालक सहायक बुरी तरह जख्मी हो गया है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. कार्यपालक सहायक शहर के पठानटोली निवासी प्रभात कुमार गुप्ता का बेटा शुभम कुमार बताया जा रहा है. पिटायी से जख्मी कार्यपालक सहायक ने बताया कि रविवार की दोपहर निर्वाचन संबंधित कार्य को निबटाकर करीब तीन बजे नोडल पदाधिकारी से अनुमति लेकर अपने घर पठानटोली खाना खाने के लिए गया था. उसी दौरान नींद लग गयी. उसी बीच शाम करीब 6.26 बजे नोडल पदाधिकारी के द्वारा मुझे बुलाने के लिए फोन किया गया. नींद में होने की वजह से फोन नहीं उठा सका. उसके बाद शाम सात बजे जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने कार्यालय पहुंचने की बात कहीं. उनके फोन के दस मिनट बाद जिला कोषागार कार्यालय पहुंचा. जैसे ही कार्यालय पहुंचा उसी दौरान नगर आयुक्त ने वरीय कोषागार पदाधिकारी के कक्ष में ले जाकर डंडे से मारपीट शुरू कर दी. पिड़ित ने बताया कि इसको लेकर सासाराम नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. साथ ही एसपी व जिले के मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष को भी पत्र लिखा गया है. शुभम की पिटायी को लेकर जिला कार्यपालक संघ ने भी डीएम को जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का आवेदन दिया है.