बंधन बैंक में शॉट सर्किट से लगी आग ,मचा अफरा तफरी.

सासाराम:-शहर के कुशवाहा सभा भवन के समीप स्थित बंधन बैंक में सोमवार को आग लगी. जिसके कारण बैंक सहित आसपास के दुकानों में अफरा तफरी मच गई. आग धीरे-धीरे एसी के तारों में पहुंचकर पूरे बैंक में फैल गई. आग की लपटें व बैंक में धुआं के कारण ग्राहक व बैंक कर्मी बैंक से बाहर भागने लगे.यह आग बढ़ते हुए अंदर की ओर चली गई और फर्नीचर पर लपट लग गई. इससे बैंक में फर्नीचर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलने लगे.

 

कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक शाखा के अंदर लगे कई एसी, पंखे समेत काफी एरिया की फार-सीलिंग जल गई. गनीमत रही कि यह हादसा में कोई हताहत नहीं हुआ. वहीं इस संबंध में अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी नवल किशोर सिंह ने बताया बैंक में आग लगी थी. दो एसी सहित कई उपकरण जले है. इसकी चर्चा है. लेकिन, बैंक प्रबंधन के द्वारा आग लगने की सूचना नहीं दिया गया है. बैंक में लगी अग्नि उपकरण की जांच होगी. यदि मानक के अनुकूल अग्नि उपकरण नहीं पाये जायेगे. उस पर विशेष कार्रवाई होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!