ATH न्यूज़ 11 से दीपिका की रिपोर्ट ।
मेराल/गढ़वा :- आज दिनांक 27-5-2024 दिन सोमवार को प्रखंड परिसर सभागार मेराल में अग्रगति इंडिया रामगढ़ के तत्वाधान में आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक आयोजित कर वित्तीय साक्षरता की जानकारी दिया गया इस बैठक में मुख्य रूप से सीएफएल सेंटर कोऑर्डिनेटर गुरुदेव विश्वकर्मा के द्वारा उपस्थित लोगों को नियमित बचत, बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, केसीसी लोन, मुद्रा योजना, शिक्षा लोन, सहित साइबर क्राइम एवं फ्रॉड कॉल के तौर तरीके एवं किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना ओटीपी पैन कार्ड नंबर खाता नंबर आधार कार्ड नंबर इत्यादि नहीं बताने की अपील की गई अन्यथा आर्थिक जोखिम उठानी पड़ सकती है इससे बचने के भी उपाय बताए गए इसी के साथ – साथ आरबीआई के द्वारा जारी टोल फ्री नंबर को भी उपलब्ध करवाया गया ताकि किसी भी समय किसी प्रकार के साइबर क्राइम या फ्रॉड कॉल जैसे घटना घटने के बाद टोल फ्री नंबर का उपयोग कर शिकायत दर्ज करवा सकते है । मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जागो महतो, बाल विकास महिला प्रवेक्षिका एकता कुमारी, सी एफ एल कोर्डिनटर गुरुदेव विश्वश्कर्मा एवं सैकड़ो आंगन बाडी सेविका मौजूद थे ।