गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
झारखंड:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत लमारी कला गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय लमारी कला के बाजू में कांडी लमारी कला मझिआंव मुख्य सड़क पर गुरुवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। सड़क पर भीड़ भरा बाजार लगने व छोटी-बड़ी गाड़ियों के आवागमन से कभी भी हादसे से इन्कार नहीं किया जा सकता। जबकि बाजार के दौरान कई बार सड़क जाम हो जाती है। जिससे छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन बाधित हो जाता है। साथ ही जाम लगने व छोटे-बड़े वाहनों के आवागमन से बाजार में लोगों को हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है। लोग कहते हैं कि किसी दिन कोई बड़ी घटना अवश्य घटेगी। मुख्य सड़क के दोनों किनारों पर विभिन्न तरह की सामग्री विक्रेताओं की लंबी कतार लगी रहती है। सभी दुकानों के आगे खरीदारों की भीड़ खड़ी रहती है। जिससे बीच में एक संकरी सी सड़क मात्र बच जाती है। जिसपर पैदल चलना भी लोगों के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। यहां डेढ़ दर्जन से अधिक पड़ोसी गांव के लोग बाजार करने आते हैं। लेकिन सड़क जाम रहने के कारण लोग हमेशा परेशान रहते हैं। हालांकि इस बाजार के लिए विकल्प के रूप में हरिगावां मोड़ स्थित चितही पहाड़ी पर पर्याप्त मैदान है। इस संबंध में लमारी कला पंचायत की मुखिया शशि कुमारी के प्रतिनिधि रिंकू सिंह ने कहा कि पंचायत के हरिगावां मोड़ स्थित चितही पहाड़ी पर काफी जगह है। यहां पर सभी ग्रामीणों की सहमति बनाकर साप्ताहिक बाजार लगाया जा सकता है। जो हर तरह से सुरक्षित व निरापद स्थान है। कहा कि यह स्थान पंचायत मुख्यालय लमारी कला से दूर भी नहीं है।