संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11 ग्रुप :-दिनांक 24/05/2024 को मुखबिर खास से इस आशय की सूचना प्राप्त हुआ कि गया यार्ड में खड़ी कोयला गाड़ी से दो व्यक्ति के द्वारा कोयला चोरी किया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरपीएफ गया के अधिकारी बल सदस्यों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए यार्ड में तैनात बल सदस्यों के सहयोग से कोयला गाड़ी से कोयला चोरी करते हुए दो व्यक्ति क्रमश:(01) दीपक दास उम्र 28 वर्ष पिता रामदेव दास एवं(02) मुन्ना पासवान उम्र 35 वर्ष पिता झमन पासवान दोनों का पता धनिया बगीचा वार्ड संख्या 27 थाना डेल्हा जिला गया को 150 किलोग्राम मूल्य Rs 2250है। रेलवे के कोयले के चोरीत कोयले के साथ समय 14.15 बजे गिरफ्तार किया गया। पकड़े उपरोक्त दोनों अभियुक्त के स्वीकारोक्ति बयान एवं निशान देही पर स्थानीय थाना डेल्हा के सहयोग से डेल्हा थाना अंतर्गत डेल्हा बाजार स्थित अस्थाई रूप से स्थापित दो होटल में छापेमारी कर दो रिसीवर्स क्रमशः(01) पप्पू कुमार साहू उम्र 36 वर्ष पिता रामदेव साहू पता बड़की डेल्हा थाना जिला गया एवं ब्रमदेव चौधरी उम्र 55 वर्ष पिता स्वर्गीय रामकिशुन्न चौधरी थाना डेल्हा जिला गया को 100 किलोग्राम कोयले के साथ गिरफ्तार किया गया इस प्रकार कुल 150 किलोग्राम कोयला के साथ चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा घटना के बाबत उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद के द्वारा दिए गए लिखित शिकायत पर आरपीएफ पोस्ट गया पर कांड संख्या 06/ 24 दिनांक 24/05/24 अंतर्गत धारा 3 आरपी(यूपी) एक्ट पंजीकृत किया गया एवं मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक रामसेवक आरपीएफ गया द्वारा किया जा रहा है । गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को समय से दिनांक 25/05/24 को माननीय न्यायालय में अग्रिम कार्रवाई हेतु अग्रसरित की जा रही है।