कुल 09 लोगों पर हुई प्राथमिक दर्ज:-पर क्यो पढ़े खबर विस्तार से?

झारखंड गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।

 

झारखंड:-गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलियारी पंचायत में मनरेगा के तहत कुआं की खुदाई प्रतिबंधित जेसीबी से कराए जाने के संबंध में कुल 9 लोगों पर कराई गई प्राथमिक दर्ज प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 15 मई दिन बुधवार को कुआं खुदाई कर रहे जेसीबी मशीन को डीडीसी के निर्देशानुसार कांडी थाना पुलिस के द्वारा जप्त किया गया था। वहीं दिन रविवार को उपविकास आयुक्त डीडीसी गढ़वा की जांच प्रतिवेदन के आलोक में सीओ सह बीडीओ कांडी के द्वारा संबंधित बलियारी पंचायत के मुखिया पंचायत सचिव रोजगार सेवक जेसीबी मशीन के मालिक के साथ-साथ कुआं के पांच लाभुकों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराई गई है। इधर इस मामले में जानकारी देते हुए कांडी थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सीओ कांडी के द्वारा दिए गए लिखित शिकायत पत्र के अनुसार थाना कांड संख्या-19/05/24 धारा -409/406/420/188/120B IPC Manrega Act 2005 के तहत् कुल,09 लोगों पर प्राथमिक दर्ज की गई है। व आगे की कार्रवाई की जा रही है। ताकि इस प्रकार से कोई दोबारा मनरेगा के तहत कोई भी जेसीबी से कार्य न करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!