गया रेलवे पिलिग्राम प्लेटफार्म से अवैध हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार।

संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।

ATHNEWS 11ग्रुप :-दिनांक:-20/05/24
रेल पुलिस पटना द्वारा “OPERATION CLEAN” के तहत मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैबर, अटैची लिफ्टर, एवं अन्य अपराधों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 19/05/24 को गया रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के क्रम में पिलिग्राम प्लेटफार्म के हावड़ा छोर के पास बने पम्प हाउस के पास दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। जिसे रेल पुलिस द्वारा घेरकर पकड़ा गया। उक्त पकड़ाये दोनो व्यक्ति से भागने का कारण पुछने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया। नाम-पता पुछने पर अपना-अपना नाम क्रमशः 01. प्रिंस कुमार एवं 02. अनुज कुमार बताये। तत्पश्चात संदेह के आधार पर उक्त दोनो व्यक्ति का तलाशी लेने पर उन दोनों के पास से 02 देशी कट्टा, 03 गोली 315 बोर का एवं 01 मोबाईल बरामद किया गया।

इस संबंध में रेल थाना गया कांड सं0-101/24 दिनांक 19/05/24, धारा-25(1-b)a 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजी जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम :-

01. प्रिंस कुमार उम्र करीब 20 वर्ष पिता-उपेन्द्र सिंह, पता-बैरागी हरिजन मंदिर, थाना-डेल्हा,

जिला-गया। 02. अनुज कुमार उम्र-19 वर्ष पिता-विजय शाह पता अंदर बैरागी वार्ड नम्बर 10, थाना-डेल्हा, जिला-गया।

बरामद समानः-
02 देशी कट्टा।
03 गोली 315 बोर का
टीम का नामः-
01 मोबाईल
01.
पु०नि० राजेश कुमार सिंह, रेल थानाध्यक्ष, गया। सि0/65 निरज कुमार, रेल थाना गया।
02.
3 03. सि0/60 कुणाल सिंह, रेल थाना गया।
04. सि0/439 अंकित कुमार, रेल थाना गया।
05.सि0/84 रंजीत कुमार, रेल थाना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!