सासाराम:-अहले सुबह में निरीक्षक प्रभारी आरपीएफ़ सासाराम संजीव कुमार एवम जीआरपी प्रभारी विक्रान्त सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक डी एस राणावत, आरक्षी पंकज कुमार सिंह, आरक्षी सौरभ कुमार को साथ लेकर सासाराम स्टेशन पर गस्त एवम चेकिंग के दौरान स्टेशन परिसर में स्थित बुकिंग काउंटर के पास पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति बुकिंग काउंटर के सामने लगी मोटरसाइकिल में चाबी लगाकर लॉक खोलने का प्रयास कर रहा है । जिसे घेर कर रेल परिसर में ही पकड़ लिया तथा नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम व पता निलेश सोमवंशी उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र अजय कुमार सिंह निवासी ग्राम सिकरिया, थाना दरीगांव, जिला रोहतास (बिहार) बताया।आगे पूछताछ करने पर बताया कि मैं रेलवे स्टेशन सासाराम पर मोटरसाइकिल चुराने के उद्देश्य से आया था और रेल परिसर में खड़ी मोटरसाइकिल चुराने के लिए अपने पास के मास्टर चाबी को लगाकर लॉक खोलने का प्रयास कर ही रहा था कि आरपीएफ़ ने पकड़ लिया। बाद मौके पर तलाशी लेने पर उसके जींस के दाहिनें पॉकेट में एक गोल्डन रंग की मास्टर चाबी पाई गई । उक्त व्यक्ति को लेकर राजकीय रेल पुलिस थाना सासाराम पहुंचे।जहां राजकीय रेल पुलिस सासाराम द्वारा कांड दर्ज कर न्यायालय को अग्रसारित किया गया।