चुनाव को लेकर चेनारी में 27 सासाराम में 35 और करगहर विधानसभा क्षेत्र में 103 के विरुद्ध वारंट निर्गत.

सासाराम :-लोक सभा आम निर्वाचन 2024 को स्वच्छ व निष्पक्ष रूप से सफल क्रियान्वयन को लेकर सासाराम लोक सभा क्षेत्र के सामान्य प्रेरक्ष की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए भवन के सभागार में तीन जिले रोहतास, कैमूर व बक्सर के जिला निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सहित सभी सहायक निबंधन निर्वाची पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक हुई. इस दौरान अब तक चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर सामान्य प्रेक्षक ने अधिकारियों को चुनाव आयोग के निर्देशों का अक्षरत शत प्रतिशत पालन कराने के लिए कई दिशा-निर्देश दिया. इससे पहले जिला निर्वाची पदाधिकारी नवीन कुमार की ओर से सबसे पहले पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से रोहतास जिले के विधान सभावार तैयारियों का आंकड़े को प्रस्तुत किया गया. इस दौरान बताया गया कि सासाराम लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत 207 चेनारी विधानसभा क्षेत्र में 236 मतदान केंद्र है. जिसमें से 217 मतदान केंद्र ग्रामीण व 17 शहरी क्षेत्र में मतदान केंद्र है. इसी प्रकार 208 सासाराम विधानसभा क्षेत्र में कुल 227 मतदान केंद्र है. जिसमें से 126 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र तो 101 शहरी क्षेत्र में मतदान केंद्र है. 209 करगहर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्र285 है, जिसमें 276 मतदान केंद्र ग्रामीण व नौ मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में है. वहीं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में पुलिस थानो से संबद्ध मतदान केंद्रों जानकारी दी गयी. अपर समाहर्ता (विशेष) द्वारा सासाराम लोक सभा निर्वाचन से संबंधित अनुमंडलवार निरोधात्मक कार्रवाईयों की जानकारी दी गयी. इस दौरान बताया गया कि चेनारी विधानसभा क्षेत्र में 2706 बाउंड डाउन व 27 वारंट निर्गत किया गया है. इसी प्रकार 208 सासाराम विधान सभा क्षेत्र में 1932स बाउंड डाउन व 35 वारंट निर्गत किया है. वहीं 209 करगहर विधानसभा क्षेत्र 1672 बाउंड डाउन व 103 वारंट निर्गत किया गया है. इसी तरह निर्वाचन से संबंधित अन्य कई बिंदुओं की समीक्षा हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!