संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11 group :-आज दिनांक 16/4/2024
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशन में गया पुलिस के द्वारा जिला में चोरी, तथा छीनतई में संलिप्त अपराधकर्मियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु शेष सर्च अभियान लगातार चालाया जा रहा है, इसी क्रम में :-दिनांक-16/05/2024 को थानाध्यक्ष, मोहनपुर थाना को सूचना प्राप्त हुआ कि मोहनपुर थानान्तर्गत चोरी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य ग्राम बगहा स्थित हंसराज क्लीनिक के पास चोरी का सामान क्रय-विक्रय करने हेतु आया हुआ है।
उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई एवं सत्यापन हेतु मोहनपुर थानाध्यक्ष, मोहनपुर थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ ग्राम बगहा स्थित हंसराज क्लीनिक के पास पहुँचे तो तीन लड़का पुलिस को देखकर भागने लगा। सशस्त्र बल के सहयोग से तीन लड़को को पकड़ लिया गया।
पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम व पता 01. रंजन कुमार, पि० दिनेश प्रसाद, सा० बगहा, 02. पवन कुमार, पि० चन्द्रिका यादव, 03. मो० नफीस अंसारी, पि० मो० ऐनुल हक, दोनो सा० बगहा, थाना मोहनपुर, जिला गया बताया। इनका विधिवित तलाशी लिया गया तो रंजन कुमार के पास से 01 डीजीटल कैमरा, 01 सी०पी०यु०, 01 घन (हथौड़ा), चार्जर, 01 हेडफोन, पवन कुमार के पास से 03 मोबाईल, नगद-6050/- रूपया एवं नफीस अंसारी के पास से 03 मोबाईल फोन बरामद किया गया। पकड़ाये तीनों अपराधकर्मी के निशानदेही पर 04. नीतिश कुमार, पि० विजय प्रसाद, सा० सिन्दुआर, थाना मोहनपुर, जिला गया को छापामारी कर इनके घर से गिरफ्तार किया गया। इनका घर का विधिवत तलाशी लेने पार चोरी का 02 मोबाईल, 01 इन्र्वटर, 01 स्टेपलाइजर (बड़ा), 01 बैट्री, 01 मोटर पम्प सेट, 02 कटर मशीन, 01 भेवरेटर मशीन बरामद किया गया। तत्तपश्चात पकड़ाये नीतिश कुमार के निशानदेही पर ग्राम डुमरी में छापामारी कर तीन विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया। तीनों विधि विरूद्ध बालक के घर का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में 02 लैपटॉप, 05 मोबाईल, 01 चार्जर, एवं 4100/- रूपया नगद बरामद किया गया। उल्लेखनीय है कि मोहनपुर थाना में वादी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया, कि इनका लखैपुर बाजार स्थित दुकान से रात्रि में कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा खिड़की काटकर नगद रूपया, लैपटॉप, मोबाईल, चार्जर, स्मार्ट वाच एवं बैट्री आदि सामग्री चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में मोहनपुर थाना कांड संख्या-84/24, दिनांक-15/05/2024,
धारा-461/379 भा०द०वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया था, पकड़ाये
अभियुक्तो ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।
उल्लेखनीय है कि उच्च विद्यालय लैखपुरा में स्कूल का ताला तोड़कर कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा चोरी की घटना कारित की गई थी, इस संबंध में मोहनपुर थाना कांड संख्या-52/24 दर्ज किया गया था। पकड़ाये अभियुक्तो के द्वारा इस कांड में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है। उल्लेखनीय है कि ग्राम मुसैला स्थित एक दूकान का ताला तोड़कर कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा चोरी की घटना कारित की गई थी, इस संबंध में मोहनपुर थाना कांड संख्या-73/24 दर्ज किया गया था। पकड़ाये अभियुक्तो के द्वारा इस कांड में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है। इस गिरोह के अन्य अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम पता :-
01. मो० नफीस अंसारी, पि० मो० ऐनुल हक,
02. पवन कुमार, पि० चन्द्रिका यादव, दोनो सा० बगहा,
03. नीतिश कुमार, पि० विजय प्रसाद, सा० सिन्दुआर,
04. रंजन कुमार,
05. तीन विधि विरूद्ध बालक
बरामद सामान :-
01. इनर्वटर-01
02. बैट्री (बड़ा)-01
03. स्टेपलाइजर (बड़ा)-01 04. लैपटॉप-01
05. सी०पी०यु0-01
06. भेवरेटर मशीन-01
07. कटर मशीन-01
08. मोटर मशीन-02
09. घन-01
10. स्मार्ट मोबाईल-11
11. कीपैड मोबाईल-02
12. मोटर स्टाटर-01
13. डिजिटल कैमरा-01
14. मोबाईल चार्जर-02
15. ब्लूटुथ ईयर फोन-02
16. नगद-10,150/- पकड़ाये सभी अपराधकर्मियों का अपराधिक इतिहास अबतक प्राप्त सूचना अनुसार :-
01. मोहनपुर थाना कांड संख्या-52/24, दिनांक-01/05/2024, धारा-461/379 भा०द०वि० । 02. मोहनपुर थाना कांड संख्या-73/24, दिनांक-10/05/2024, धारा-461/379 भा०द०वि० ।
गया पुलिस से सहायता हेतु सम्पर्क नम्बर :- पुलिस सहायता नम्बर :- 112 गया पुलिस नियंत्रण कक्ष नम्बर:- 0631-2222634