संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती.
बस्ती – इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी को सांसद बनाकर दिल्ली सांसद भवन मे भेजने के लिए पार्टी के नेताओं व कार्यक्रताओ ने पूरी ताकत झोक दिया है। वे डोर टू डोर जाकर इण्डिया गठबंधन के पक्ष मे मतदान करके भारी मतों से विजयी बनाने के लिए जनता जनार्दन से अपील कर रहे है।
इसी कड़ी मे पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश सचिव, विशेष आमंत्रित राज्य कार्यकारणी के सदस्य राम करन चौरसिया ने अपने सहयोगियों सांग परसुराम पुर ब्लाक के छेदियापार, मदनापुर गांव मे डोर टू डोर जाकर जनसम्पर्क किया तथा समाजवादी पार्टी की नीतियों से अवगत कराया और आवाहन किया की आगामी 25 मई को साईकिल वाले खाने का बटन दबाकर इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी को भारी मतों के अंतर से विजयी बनाये
राम करन चौरसिया ने कहा की जब से भाजपा सरकार सत्ता मे आई है तब से देश मे बेरोजगारी चरम पर है देश के युवाओं के सामने कोई नौकरी का रास्ता नहीं बचा और जब कभी नौकरी की परीक्षा हुई तो पेपर लीक हो गया। इस सरकार में 10 से ज्यादा परीक्षाएं रद्द हुई। भाजपा ने वादा किया था किसानों की आय दोगुनी करेंगे, किसी किसान की आय बढ़ी? इन्होंने केवल महंगाई बढ़ाई और खाद की बोरी से 10 किलो की चोरी कर किसानो के साथ भी अत्याचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा की ये चुनाव होने जा रहा है, ये हमारे आपके भविष्य का चुनाव है। एक तरफ वो लोग हैं, जो संविधान को बचाना चाहते हैं और दूसरी तरफ वो लोग हैं, जो संविधान बदलना चाहते हैं।
इस जनसम्पर्क मे मुख्य रूप से दीपक चौधरी, राम कुमार चौरसिया, सुमित चौरसिया, अमित चौरसिया, राहुल आर्या, सौरभ यादव, बबलू यादव, राज सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।