सासाराम:-नगर निगम की कार्यशैली से शहर के वार्ड 22 के मोहल्ला गुदड़ी के परेशान लोगों ने वोट बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. मोहल्ले में करीब तीन माह से लोग आवागमन के साथ पीने का पानी के लिए परेशान हो उठे हैं. सड़क व नाली निर्माण के दौरान मोहल्ले का नल जल का कनेक्शन काट देने से अधिकांश घरों में पीने का पानी नहीं मिल रहा है. सड़क व नाली की जेसीबी से खुदाई के समय कटे पाइप से अधिकांश घरों के कनेक्शन का फेरूल गायब हो गया है. आलम यह कि ठेकेदार अब लोगों से पुन: कनेक्शन देने के लिए फेरूल खरीदने को कह रहा है. जिसके लिए एक फेरूल की कीमत करीब 350 रुपये गरीबों को खर्च करने पड़ रहे हैं. कई तो फेरूल कई दिनों से खरीद कर रखे हैं, बावजूद उनके पाइप में कनेक्शन नहीं किया जा रहा है. भीषण गर्मी में लोग पीने का पानी के लिए तरस रहे हैं. ऐसे में ठेकेदार की कार्यशैली से क्षुब्ध लोगों ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है.