मनेंद्रगढ़/एम सी बी/छत्तीसगढ़ – खबरें विस्तार से फिर एक बार पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं मौलिक अधिकारों एवं लोगों की आवाज को शासन प्रशासन के कानों तक पहुंचाने वाले पत्रकार सुरक्षित नहीं है ऐसा ही एक मामला ग्राम चनवारीडांड की दुखद घटना पत्रकार साथी रईस अहमद रात 1 बजे तक पत्रकार साथियो के साथ था उसके बाद घर आया। चनवारीडाँड़ में वह पिछले एक महीने से किराए के मकान में रहता था । इस मकान से 200 मीटर की दूरी पर उसकी लाश मिली है । मकान के पास खून से सना एक गमछा मिला है। मकान में उसकी पत्नी और उसकी 3 साल की बिटिया मौजूद है। सुबह करीब 5 बजे उसके मोबाइल से दो तीन काल गए है । इसके अलावा सुबह एक युवक भी उसके घर बाइक से आया था जो डेढ़ घण्टे बाद साढ़े 6 बजे के आसपास घर से गया है ।
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उसे घर मे मारने के बाद लाश को ले जाकर छोड़ा गया है । फॉरेंसिक टीम अम्बिकापुर से निकल गई है मौके पर पुलिस और सायबर की टीम मौजूद है जो जांच में लगी हुई है । मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद है।
ए टी एच न्यूज़ 11 से भूपेंद्र केवट की रिपोर्ट.