नाबालिग मजदूरों से गाडी चलवाना पढ़ रहा महंगा,आए दिन हो रही है दुर्घटना- जिम्मेदार कौन?

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


झारखंड:-गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड अंतर्गत राणाडीह गांव में अनियंत्रित ट्रैक्टर के घर में घुस जाने के दौरान इसकी चपेट में आकर एक महिला की मौत मामले को लेकर कांडी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मृतका के पुत्र अभय कुमार राम ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज मामले के अनुसार कांडी थाना के राणाडीह गांव में 8 मई की सुबह 9 बजे खाली डाला के साथ एक ट्रैक्टर भंडरिया गांव की तरफ से आ रहा था। बिना नंबर की महिंद्रा डीआई 275 का इंजन नंबर आरएई 006137 चेचिस नंबर 006505439 – सीआई, डीएन 011 का चालक महेंद्र कोरवा उम्र 14 वर्ष पिता नन्हेश्वर कोरवा निवासी ग्राम सिरोई थाना रंका नशे में धुत्त होकर तेजी एवं लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए बिजली का पोल तोड़ते ट्रैक्टर सूचक के घर में घुस गया। जिससे मां चंद्रावती देवी उम्र करीब 54 वर्ष की मृत्यु हो गई। पूछताछ करने पर चालक ने बताया कि वह जीपीएस ईंट भट्ठा की गाड़ी पर चालक का काम करता है। वह भंडरिया गांव में ईंट गिराकर जीपीएस ईंट भट्ठा पर लौट रहा था। ऐसी स्थिति में सूचक ने जांच व कार्रवाई की मांग की है। आवेदन के आधार पर कांडी थाना कांड संख्या 41/2024 के तहत भारतीय दंड विधान की धारा 279, 304ए व 427 का मामला दर्ज कर लिया गया। इधर मृतका चंद्रावती देवी का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। जिसका गुरुवार दिन में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस हादसे को लेकर उत्पन्न परिस्थिति व सड़क जाम के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पदाधिकारियों के संयम व कार्यशैली की प्रशंसा की है। जबकि पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों के संयम व सहयोग की सराहना की है। सूत्रों की मानें तो कोई मालिक ने हत्या कर देने को नहीं कहता। लेकिन यहां कामगारों के द्वारा ड्राइवर की जगह नए व कम उम्र मजदूरों से 100 – 50 देकर गाड़ी चलवाया जाता है। जबकि ड्राइवर का वेतन मार लिया जाता है। इस दौरान आए दिन दुर्घटनाएं हुआ करती हैं। जिसमें लोग मारे जाते हैं। बीते दिन कुछ मिनट पहले मौके से 15 – 20 लोग हट गए थे। वरना दर्जनों की जान जा सकती थी। बेहद धर्मपरायण महिला चंद्रावती देवी के निधन पर ग्रामीणों को काफी दुख है। घटना से पहले स्नान पूजा करके वह खाना खाने जा रही थी कि ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में लेकर उसे दुनियां से रुख्सत कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!