नगर आयुक्त ने कंचनपुर स्थित वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण.

 वाराणसी:-नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा के द्वारा आज कंचनपुर स्थित JICA -CIESV के सौजन्य से PSTU -30 KLD सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त के द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत कंचनपुर वाराणसी के हैण्ड ओवर की कार्यवाही जलकल विभाग नगर निगम वाराणसी को किए जाने के उपरान्त कंचनपुर कैम्पस में निम्न कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए।

1- कंचनपुर प्लांट परिसर में सुरक्षा के दृष्टि से 3 गार्ड लगाए गए हैं एवम् कंचनपुर प्लांट परिसर का निरीक्षण किए जाने के दौरान व्यायाम शाला में ताला लगा हुआ पाया गया जिसे खोले जाने के निर्देश दिए गए।

2- कंचनपुर प्लांट कैम्पस मैं नगर निगम परिवहन विभाग के कूड़ा गाड़ी को खड़ा किए जाने हेतु निर्देश दिए गए थे आज निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि उक्त कूड़ा गाड़ी पर्याप्त मात्रा में खड़ा नहीं किया जा रहा है इस संदर्भ में विभागाध्यक्ष परिवहन को निर्देश दिए गए कि कैंपस में वहां जगह के हिसाब से पर्याप्त मात्रा में खड़ा किया जाना सुनिश्चित कराएं।

3- कंचनपुर प्लांट कैम्पस मैं प्रवेश करने हेतु दोनों तरफ कैंपस के अंदर खुला रास्ता है इन्हें तत्काल बंद कराकर एक बोर्ड लगा दिया जाए कि यह आम रास्ता नहीं है इस कैंपस में आम लोगों का प्रवेश वर्जित है ।

4- कंचनपुर प्लांट कैम्पस में सुरक्षा के दृष्टि से CCTV camera लगाए जाने के निर्देश दिए गए।

5-कंचनपुर प्लांट कैम्पस में लगे चारों तरफ स्ट्रीट लाइट के संदर्भ में वहां के चौकीदार से पूछे जाने पर अवगत कराया गया है कि इसमें कई लाइट इन अक्रियाशील है को सभी लाईटों को चेक कराकर क्रियाशील कराए जाने के निर्देश दिए गए।

6-कंचनपुर प्लांट परिसर का जमीन ऊपर खाबड़ है को संथलीकरण कराए जाने के साथ ही प्रवेश गेट के पास मालवा डालकर ठीक कराए जाने के निर्देश दिए गए।

7-कंचनपुर वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का जापानी टीम के द्वारा हैंड ओवर जलकल विभाग नगर निगम को किया गया इस संबंध में यह निर्देश दिए गए की महाप्रबंधक- जलकल, जापानी टीम के प्रतिनिधि से हर 6 माह पर समन्वय स्थापित करते हुए प्रगति से या आने वाले समस्याओं से अवगत कराएं।

8-कंचनपुर वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाले ट्रीट होकर वाटर को गार्डनिंग कार्य में उपयोग किए जाने एवं उक्त प्लाट से निकलने वाले पानी को कंचनपुर परिसर में तालाब को भी स्टोर किए जाने के निर्देश दिए गए। *जैसे:- उक्त ट्रीट होकर पानी का उपयोग आवश्यकता अनुसार फायर सर्विस/ मिस्टगन मशीन/ स्प्रिंकलर मशीन* में भी उपयोग में लाए जाने के निर्देश दिए गए।

9-कंचनपुर प्लांट परिसर में लगभग 30 गाड़ियां खड़ा किए जाने का पर्याप्त जगह है इन गाड़ियों के ईंधन हेतु नजदीकी पेट्रोल पंप से समन्वय स्थापित करने के साथ ही वाहनों के पंचर आदि बनाए जाने हेतु मौके पर नजदीकी पंचर मैकेनिक से भी समन्वय स्थापित किए जाने के निर्देश दिए गए।

10- कंचनपुर वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाले ट्रीट होकर वाटर को परिसर के अंदर ही तालाब को भरे जाने हेतु दीवाल से सटकर *अंडरग्राउंड तालाब तक पाइपलाइन डाले* जाने के निर्देश दिए गए।

11- निरीक्षण के दौरान वहां के चौकीदार द्वारा अनुरोध किया गया कि कंचनपुर वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में एक समरसेबल पंप लग जाए तो पीने के पानी की दिक्कतें दूर हो जायेगी।

12-कंचनपुर प्लांट परिसर में चौकीदार हेतु बने टीन शेड में पंखा लगाए जाने के निर्देश दिए गए।

*उक्त निरीक्षण/हैंड ओवर के कार्यवाही के दौरान:-* अपर नगर आयुक्त श्री दुष्यंत कुमार मौर्य, श्रीमती सविता यादव अपर नगर आयुक्त, श्री कृष्ण चंद्र, संयुक्त नगर आयुक्त, श्री जितेंद्र आनंद उपनगर आयुक्त/जोनल अधिकारी भेलूपुर, मुख्य अभियंता नगर निगम, महाप्रबंधक- जलकल/सचिन, जलकल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, श्री अजय सक्सेना अधिशासी अभियंता, मार्ग प्रकाश, आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!