गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
झारखंड:- गढ़वा जिले के कांडी पंचायत मुखिया विजय राम ने कांडी मुख्य बाजार स्थित पिछले 8 वर्षों से खराब पड़ा चापाकल को सोमवार को ठीक कराकर चालू करा दिए।जिसकी चारो तरफ चर्चा हो रही है।मालूम हो कांडी बाजार क्षेत्र में लोगों को पानी पीने के लिए एक भी चापाकल नही था। पंचायत की जनता की मांग पर मुखिया विजय राम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ वर्षों से खराब पड़ा चापाकल को चालू कराने का काम किया है।कांडी बाजार आने वाले व ठेला, गुमटी चलाने वाले सब्जी विक्री करने वाले दुकानदारों को पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।बाजार से तीन सौ मीटर दूर बैंक रोड से पानी लाना पड़ता था।साथ ही लोगों को पानी पीने के लिए होटलों पर निर्भर होना पड़ता था।आठ वर्षों से खराब चापाकल का ऊपर का मुंडा वगैरह कुछ नही था।लेकिन नीचे का बोर सही सलामत था।किसी व्यक्ति ने उक्त चापाकल के ऊपर अपनी गुमटी रख कर अपनी दुकान चलाते थे।मुखिया ने अन्य लोगों के सहयोग से उक्त गुमटी को हटवाकर चापाकल को चालू कराया।इस भीषण गर्मी में मुखिया द्वारा कांडी बाजार क्षेत्र में पानी की सुविधा उपलब्ध कराने की चारो तरफ प्रसंसा हो रही है।चापाकल को चालू कराने में बीडीसी प्रतिनिधि अनूप कुमार,उप मुखिया दिलीप राम,समाजसेवी राजेश प्रसाद की भी भूमिका महत्वपूर्ण रही है।