संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11ग्रुप :-दिनांक-02/05/2024 को वादी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया कि इनके खेत में समरसेबुल लगा हुआ था, जो रात्री में ब्रजेश कुमार अपने सहयोगियो के साथ मिलकर उक्त समरसेबुल को बोरिंग से निकलाकर चोरी कर लिया। सुबह में जब गाँव के ग्रामीण के सहयोग से खोजबीन कर रहे थे, तो सूचना मिली की दो लड़का समरसेबुल लेकर बेचने जा रहा है, जिसे ग्रामीणों के सहयोग से सरसेबुल के साथ उक्त दोनों लड़का को समसेबुल के साथ पकडकर गुरारू थाना को सुपुर्द किया गया। इस संबंध में गुरारू थाना द्वारा कांड संख्या-72/24, दिनांक-02/05/2024, धारा- 379/414/34 भा०द०वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
गया पुलिस की कार्रवाई : -वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करने हेतु, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, टिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष गुरारू, गुरारू थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल को शामिल किया गया।पकड़ाये विधि विरूद्ध बालक ने पुछताछ में अपनी संलीप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि मेरे अलावा इस घटना में मेरे अन्य सहयोगी भी शामिल है। विधि विरूद्ध बालक के निशानदेही पर उक्त गठीत टीम के द्वारा आसूचना संकलन कर इस कांड के संलिप्त तीन प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया एवं एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध कर थानास्तर से अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम / पता :-
* ब्रजेश कुमार, पि० स्व० सुरेश पासवान,
* रंजीत कुमार, पि० अखलेश चौधरी, दोनो सा० विशुनपुर,
* इम्तेयाज अंसारी, पे० गुलाम रसुल, सा० इन्दील, तीनों थाना गुरारू, जिला गया।
* तीन विधि विरूद्ध बालक
बरामद सामान :-
* समरसेबुल मोटर-05
गया पुलिस से सहायता हेतु सम्पर्क नम्बर :-
पुलिस सहायता नम्बर :- 112 गया पुलिस नियंत्रण कक्ष नम्बर 0631-2222634