पेयजल की समस्या का निदान हेतु मुखिया निधि फंड से चापानल का करवाया गया निर्माण। 

ATH न्यूज़ 11 से दीपिका की रिपोर्ट।

सोनपुरवा /मझिआंव :-प्रखंड क्षेत्र के सोनपुरवा पंचायत में पेजलापूर्ति की समस्या के निदान कराने हेतु पंचायत निधि मुखिया फंड से आधा दर्जन चापाकल गडवाया गया था। ताकि पंचायत वासियों को शुद्ध पीने का पानी मिल सके। जबकि वित्तीय वर्ष 2015-16 में 14वें वित्त आयोग द्वारा अनुशासित अनुदान के अंतर्गत राज्य सरकार के द्वारा ग्राम पंचायतों में चापाकल गाड़ने की स्वीकृति प्रदान की गई थी। इसके बाद पेजलापूर्ति के लिए उक्त पंचायत की पूर्व मुखिया मधु देवी द्वारा जिला पंचायत राज्य पदाधिकारी, बिडीओ तथा पेयजल स्वच्छता प्रमंडल गढ़वा को सूचना समर्पित करते हुए ग्राम सभा एवं कार्यकारिणी की बैठक में सारी अर्हता पूरी कर संवेदक को कार्य देश निर्गत किया गया था। इसके पश्चात मुखिया निधि फंड से उक्त पंचायत अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में आछोडीह मोड़ के पास, चापाकल समेत जलमिनार, पंचायत के उरांव टोला रीता देवी के घर के समीप चापाकल सहित जल मीनार, पंचायत के कुम्हार टोला कमलेश प्रजापति के घर के समीप, पंचायत के झपही टोला सहीना वीवी, एवं आछोडीह गांव स्थित भरत भूषण दुबे के घर के समीप कुल मिलाकर दो चापाकल सहित जलमिनार एवं चार अन्य चापाकल कुल मिलाकर आधा दर्जन चापाकल गड़वाया गया था। यह सब प्रकिया पंचायत सचिव प्रदीप राम के कार्यकाल में हुईं थी। लेकिन इसी बीच तत्कालीन पंचायत सचिव प्रदीप राम का देहांत हो गया। बताते चले की सभी आधा दर्जन चपाकलों की प्राक्कलन राशि 3 लाख 31 हजार 200 रुपए की राशि का भुगतान 4 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी अभी तक बकाया राशि संवेदक को भुगतान नहीं कराया जा सका है। गाड़े गए चापाकल तत्कालीन वीडियो अमरेन्द्र डांग, तत्कालीन कनीय अभियंता राहुल राज आनंद, पंचायत सेवक स्वर्गीय प्रदीप राम के कार्यकाल में गाड़ा गया था। इधर 8 माह बीत जाने के बाद सोनपुरवा पंचायत में दूसरा पंचायत सचिव का प्रभार दिया गया था। प्रभार मिलते ही क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रामक बीमारी फैल गई थी। जबकि पूर्व मुखिया मधु देवी के कार्यकाल में पेयजल संकट से निपटने के लिए संवेदक श्याम किशोर कुशवाहा के द्वारा चापाकल गड़वाया गया है । लेकिन अभी तक 4 वर्ष गुजर जाने के बावजूद भी राशि का भुगतान नहीं किया जा सका है। इधर इस संबंध में पूर्व मुखिया मधु देवी के द्वारा कई मर्तबा बकाया चापाकल की राशि भुगतान करवाने के लिए जिला उपायुक्त,उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी, वीडियो एवं कनीय अभियंता गढ़वा को लिखित आवेदन देकर बकाया राशि का भुगतान कराए जाने की मांग की गई है। लेकिन अभी तक संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शुद्धि तक नहीं ली गई। आखिर बकाया राशि का भुगतान कब होगा समझ से परे है। इधर बताते चले की गाड़ा गया प्रत्येक चापाकल 55 हजार 200 रुपए बताई जा रही है। कुल दो जल मीनार सहित आधा दर्जन चापाकल गड़वाया गया है।इसके लिए पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में पंचायत के गांव में पंचायत निधि फंड से चापाकल लगाने के लिए मुखिया द्वारा अनुशंसा किए जाने के आलोक में चापाकल गाड़े जाने की बात कही जा रही है। बावजूद भी अभी तक धनराशि का भुगतान नहीं हो सका है। जबकि तत्कालीन सोनपुरवा पंचायत की मुखिया मधु देवी के कार्यकाल का मामला सामने आ रहा है। और वर्तमान में पंचायत सचिव सुरेश सिंह कार्यरत हैं।ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र के सोनपुरवा पंचायत के कई गांव में पिछले 4 वर्ष पूर्व चापाकल गड़वाया गया था। लेकिन 4 साल बीत जाने के बावजूद भी गाड़े गए चपाकलों की धनराशी की भुगतान नहीं हो सकी है। जबकि योजना के कार्य पूरा कर लिया गया है। और साथ ही गाड़े गए चापाकल से अभी भी पानी की आपूर्ति हो रही है। लोग प्यास बुझा रहे हैं। उक्त चापाकल पर ही कई घरों के लोग पानी पीने के लिए निर्भर हैं। इधर इस संबंध में वीडियो सतीश भगत ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं था। इसे विभागीय टेक्निकल जांच करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर संवेदक श्याम किशोर कुशवाहा ने बताया कि अगर मेरा बकाया धनराशि का भुगतान नहीं किया गया तो मैं न्यायालय का शरण लेने के लिए बाध्य हो जाऊंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!