ATH NEWS 11 GROUP :-ईद मुबारक ईद मुबारक कार्यक्रम संपन्न बच्चों ने दी आकर्षक प्रस्तुति दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़ ——————-

 मनेंद्रगढ़/एम सी बी/छत्तीसगढ़ :-खबरें विस्तार से मनेंद्रगढ़ के प्रसिद्ध दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के प्रार्थना सभा में मनाया गया इस्लाम का सबसे बड़ा पर्व ईद- उल-फितर। कार्यक्रम का शुभारम्भ कक्षा दसवीं की छात्रा इकरा अनीस ने ईद पर अपने विचार व्यक्त करते हुए किया। विद्यालय के नौनिहाल कई दिन के अथक अभ्यास के उपरांत आज मंच पर रंग-बिरंगे इस्लामी परिधान में थिरके और पूरी सभा को आनंदमय कर दिया। कक्षा चौथी और पाँचवी के छात्र छात्राओं ने ईद के उपलक्ष्य में मनमोहक नृत्य पेश किया जिसे देख सभी विद्यार्थी और शिक्षकगण भी थिरक उठे। विद्यालय की जीव विज्ञान की वरिष्ठ शिक्षिका ‘रोशन खान’ को मंच पर आमंत्रित किया गया। उन्होंने इस्लाम के इस पावन पर्व का परिचय बड़ी गर्म जोशी से दिया कि किस तरह एक माह के कठिन उपवास अर्थात रोजा के पश्चात ईद की खुशी मन को आनंदित कर देती है। रोजा के महत्व की व्याख्या करते हुए उन्होंने हजरत मोहम्मद साहब का भी परिचय दिया और बच्चों को बताया कि जीत हमेशा सच और परिश्रम की होती है। प्राथमिक कक्षा के.जी. 2 के छात्र मोहम्मद अबान ने अपने सभी सहपाठियों और कक्षा की शिक्षिका के समक्ष ईद के प्रति अपने उत्साह को प्रदर्शित किया जिसका सबों ने उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर बसन्त कुमार तिवारी ने इस पर्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि परिश्रम और सच का साथ कभी ना छोड़ें, समय कठिन हो सकता है परंतु सच्चे मन से किये गए कार्य का परिणाम सदैव मन को प्रफुल्लित करता रहेगा । कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं और छात्र- छात्राओं की थिरकन भी दृष्टिगोचर हुई। अंततः एक दूसरे को ईद की बधाईयाँ देते हुए हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

ए टी एच न्यूज़ 11 से भूपेंद्र केवट की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!