एटीएच न्यूज़ 11 ग्रुप :-बसपा का एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन गायघाट में हुआ संपन्न।

 

संजय कुमार चौरसिया ब्युरो रिपोर्ट बस्ती।

कुदरहा – महादेवा विधानसभा 311 के नगर पंचायत गायघाट के एक मैरेज हाल में बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी दयाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और सेक्टर के अध्यक्ष से एक एक कर परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा प्रभारी के सी मौर्य ने किया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दयाशंकर मिश्र ने अपना दर्द वयां करते हुए कहा कि 37 वर्षों से मैं लगातार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप मे कार्य किया। 2014 में मुझे जिलाध्यक्ष बनाया गया। मैने जिम्मेदारी से अपना काम किया। हमने अपने नेतृत्व से कहा कि लोकसभा का टिकट किसी अपने कार्यकर्ता को दिया जाए जिससे वह कार्यकर्ताओं के सुख दुख को समझते हुए देश का सेवा करे। लेकिन वर्तमान सांसद ने कार्यकर्ताओं का दुख नहीं समझा।
क्या किसी पार्टी में कार्यकर्ता को आगे बढ़ने का अवसर नहीं मिलना चाहिए। लेकिन भाजपा में केवल आश्वसन दिया जाता रहा कि आप को भी अवसर दिया जायेगा। लेकिन वो समय कब आयेगा। मिश्र ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो से हमारे मित्र ने मिलवाया। जहाँ हमें बहन जी का बहुत बड़ा आर्शिवाद मिला। उन्होने मुझ जैसे राजनीतिक व्यक्ति की कद्र करते हुए हमें लोकसभा बस्ती का प्रत्याशी बनाया। मेरे साथ भाजपा की उपेक्षित टीम और बहुजन समाज पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता है। मेरे साथ समाजवादी पार्टी के उपेक्षित लोग भी हैं। राजनीति कोई इस लिए नहीं करता कि उसे इस्तेमाल कर छोड़ दिया जाय। उन सभी ने कहा कि आप सर्वदलीय प्रत्याशी हो हम सभी आप के साथ हैं। मिश्र ने कहा कि तय समय पर प्रेसवर्ता न हो पाने पर तरह तरह के कुचर्चा हुई। कहा गया कि दयाशंकर मिश्र के ऊपर दबाव है वो चुनाव नहीं लड़ेगे। मेरे पास कई फोन आये लेकिन मैने साफ कह दिया कि जब चिता जलेगी तब आप चिन्ता करोगे। जब मैने चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया तब आप लोग मुझे समझा रहे। मैं आपके भ्रम जाल में फसने वाला नहीं। दो डकैतों से बस्ती को मुक्ति दिलाइये मैं बचन देता हूँ पूरी ईमनादारी से बस्ती की सेवा करूँगा।

मुख्य अतिथि उदयभान ने अपने संबोधन में कहा की बहन जी एक कुशल जौहरी की तरह बस्ती जिले से एक नायाब हीरा तलाश कर बस्ती वासियों को दिया है। अब इस नायब हीरे को हमारे पार्टी के जाबाज सिपाही दिन रात एक कर इनको चुनाव जिताकर संसद में भेजने का काम करेंगे।

जहां पर सीताराम शास्त्री, संजय धुसिया, ओम प्रकाश गौतम, अरशद खान, के पी राठौर, सुभाष चंद गौतम, राम निरंजन, रामचेत निराला, प्रदीप कुमार गौतम, राधेरामण सिंह, श्यामभवन बौद्ध, गुरदेव निगम, मनीराम बौद्ध, छटंकी प्रसाद गौतम, मालती जी, राजू गौतम, संजय चौधरी, शिवकुमार, नागेंद्र प्रताप सहित अन्य कार्यकर्तागण भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!