बिजली विभाग का अजीब कारनामा, आवेदक को ही भेजा लाखों का बकाया।

कहलगांव से कन्हैया खंडेलवाल की रिपोर्ट।

कहलगांव:-कहलगांव बिजली विभाग के ढुलमुल, लापरवाही और भ्रष्टाचार का एक अद्भुत करनामा सामने आया है इस कारनामे को जानकर आपके होश उड़ जाएंगे, बिहार सरकार द्वारा लगातार कड़ी कार्रवाई करने के बाद भी साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी विद्युत विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा है, मामला यह है कि एक आवेदक ने नए विद्युत संबंध के लिए आवेदन किया था परंतु कई बार आवेदक के आवेदन को यह कहते हुए रद्द कर दिया गया कि आवेदक का आवेदन गलत है और आवेदक से कई बार आवेदन सुधार करवाया गया और बार-बार आवेदन को रद्द कर दिया गया परंतु इसबार आवेदन रद्द करने का अनोखा ही कारण विभाग ने यह कहते हुए रद्द कर दिया कि आवेदक के ऊपर पूर्व से ही लाखों रुपया का बकाया है, जब इस संबंध में आवेदक ने कहलगांव विद्युत विभाग में कार्यरत कनीय अभियंता सुदीप सुमन से मिलकर अपनी समस्या बताई तो कनीय अभियंता सुदीप सुमन ने विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कहा कि ‘आपको विभाग द्वारा लाखों रुपया बकाया जमा करने का जो मैसेज भेजा गया है आप जमा कीजिए तभी आपको नया कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा, तब आवेदक ने कनीय अभियंता सुदीप सुमन की गैर जिम्मेदार पूर्ण जवाब सुनकर विभाग के ही एसडीओ से मिलकर अपनी समस्या बताई तो एसडीओ ने स्पष्ट कहा की कहलगांव शहरी क्षेत्र हमारे अंदर नहीं आता है, इसलिए हम आपके मामले को नहीं देख सकते कनीय अभियंता सुदीप सुमन ने जो कहा है वह आपको करना पड़ेगा, अब आवेदक काफी परेशान होकर इस टेबल से उस टेबल पर दौड़ लगा रहा है और कोई सुनने वाला नहीं है तब आवेदक ने घंटो बाद काफी मसक्कत से विभाग से जानकारी प्राप्त की तो यह पता चला कि उपरोक्त बकाया किसी अन्य व्यक्ति के ऊपर था परंतु आवेदक के आवेदन में दर्शाकर आवेदन को रद्द कर दिया गया है, अब यह जांच का विषय है कि कहलगांव बिजली विभाग कार्यालय इस प्रकार की गलतियों क्यों कर रहा है शायद इससे यह प्रतीत होता है कि कहलगांव विद्युत विभाग कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है जिस पर निगरानी विभाग की थोड़ी भी दृष्टि नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!