ताराचंडी महोत्सव की विधि-व्यवस्था को लेकर एसडीओ व डीएसपी ने लिया जायजा।

सासाराम-चैत्र नवरात्रि के अवसर पर शहर के दक्षिण कैमूर पहाड़ी की गोद में बसे मां ताराचंडी धाम परिसर में 13 अप्रैल को मां ताराचंडी महोत्सव का आयोजन होगा. जिसकी तैयारी व विधि व्यवस्था संधारण को लेकर बुधवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन, डीएसपी दिलीप कुमार ने महोत्सव स्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. इस क्रम में एसडीएम ने सुरक्षा व्यवस्था, मंच कार्यक्रम स्थल, वाहन पार्किंग सहित अन्य बिंदुओं पर धाम कमिटी के अध्यक्ष, महामंत्री व अन्य लोगों से जानकारी ली. जानकारी के दौरान एसडीएम ने कहा कि 13 अप्रैल को होने वाले ताराचंडी महोत्सव में सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किए जायेंगे. यह कार्यक्रम आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए होगा. इसको लेकर अर्थात चैत्र नवरात्र को लेकर धाम पर सुरक्षा बढ़ा दिया गया है. एसडीएम ने कहा कि धाम परिसर में सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ धाम कमिटी के लोग भी सहयोग करेंगे. वहीं कमिटी के लोगों ने कार्यक्रम को लेकर अतिरिक्त टैंकर पानी की व्यवस्था की मांग की. जिस पर एसडीएम ने कहा कि उस दिन अतिरिक्त व्यवस्था कराया जायेगा. अभी वर्तमान दर्शनार्थियों के लिए पीने का पानी का प्रबंध कराया गया है, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो. वहीं कमिटी के अध्यक्ष रवि रंजन सिंह उर्फ डिंपू सिंह ने भी कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए कार्यक्रम कराया जायेगा. वहीं निरीक्षण के दौरान डीएसपी, एसडीएम ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दरिगांव थानाध्यक्ष को कई आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर ताराचंडी कमिटी के महामंत्री महेन्द्र प्रसाद साहू, कमिटी के फुलन पाण्डेय, अजय मिश्रा, राजु दूबे,राम अवधेश सिंह, राजेन्द्र चैधरी, सन्नी सोनी, रामचंद्र साहु आदि सदस्य उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!