कहलगांव व्यवहार न्यायालय परिसर में हुआ प्याऊ का उद्घाटन।

कहलगांव से अनुमंडल संवाददाता कन्हैया खंडेलवाल की रिपोर्ट।

कहलगांव :-अनुमंडल विधिक सेवा समिति, व्यवहार न्यायालय कहलगाँव परिसर में आम जनता एवं अधिवक्ताओं के लिए जल सेवा हेतु प्याऊ का उद्घाटन अवर न्यायाधीश सह अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा और मुंसिफ सह सचिव श्रीमती शिल्पा प्रशांत मिश्रा जी के द्वारा चने और गुड़ की व्यवस्था के साथ प्रारंभ किया गया. अवर न्यायाधीश श्री अमित कुमार शर्मा के द्वारा यह बताया गया कि पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी जल सेवा के प्रारम्भ हो जाने से इस भीषण गर्मी में न्यायालय परिसर में आने वाले सभी अधिवक्ताओं और अन्य व्यक्तियों को राहत मिलेगी उनके द्वारा पूर्व की भांति इस बार भी न्यायालय भवन के ऊपर पक्षियों लिए भी मिट्टी के बर्तनों में पानी की व्यवस्था की जा रही हैं ताकि नीचे न्यायालय परिसर में मनुष्यों के साथ साथ ऊपर छत पर परिंदों को भी भीषण गर्मी में राहत मिल सकें.चोरांटी नदी बनी कूड़ेदान -पढ़े खबर क्यों और कैसे? मुंसिफ सह सचिव श्रीमती शिल्पा प्रशांत मिश्रा ने बताया कि जल ही जीवन है और जल के बिना सब कुछ अधूरा है. उन्होंने उपस्थित अधिवक्ताओं और न्यायालय कर्मियों व आमजन से अपील की कि वे भी अपने अपने स्तर से अपने घर के आसपास जल की व्यवस्था करने का प्रयास करें साथ ही जीव जंतुओं के लिए भी घर के बाहर किसी पात्र में जल की व्यवस्था करें. इस अवसर पर प्राधिकार के मनीष पांडे के अलावा न्यायालय के सीरिश्तेदार संतोष पांडे, स्टेनो ओमप्रकाश जा चंदननाथ चौधरी, नाजिर अरविन्द कुमार, प्रवीण रजक, संदीप कुमार. अखिलेश कुमार के अलावा अन्य कर्मी उपस्थित थे. स्थानीय बार के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र पांडे. सचिव कृष्णदेव सिंह, अधिवक्ता चन्द्रभूषण सिंह, छोटेलाल उपाध्याय के साथ साथ बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने अनुमंडल विधिक सेवा समिति के द्वारा चलाए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और इसके लिए अध्यक्ष और सचिव का धन्यावाद दिया. साथ ही अधिवक्ता सचिन मिश्रा, अधिवक्ता दीक्षा कुमारी, पूर्व महासचिव जयशंकर सिंह एवं ब्राह्मण समाज संघ के जयप्रकाश जोशी गोपाल जोशी विप्लव चौधरी व कन्हैया खंडेलवाल ने भी बधाई दीI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!