मां ताराचंडी के जयकारा से गूंजयमान हो गया कैमूर पहाड़ी।

चोरांटी नदी बनी कूड़ेदान -पढ़े खबर क्यों और कैसे?

सासाराम –नवरात्र के पहले दिन मंगलवार को कैमूर पहाड़ी की गोद में अवस्थित मां शक्तिपीठ ताराचंडी धाम में पट खुलते ही भक्तों की लंबी कतार उमंड पड़ी. इस दौरान सभी भक्त बारी-बारी से मां का दर्शन कर मनोकामना पूर्ण की दुआ मांग रहे थे. दर्शन में भक्तों को कोई परेशानी न हो, इसको लेकर मंदिर कमिटी के लोग काफी मुस्तैद दिखे. ऐसी मान्यता है कि मां शक्तिपीठ ताराचंडी के दरबार में सच्चे दिल से जो भक्त मांगता है, मां उनकी मनोकामना अवश्य पूरी करती है. ऐसे में नवरात्र के पहले दिन भक्तों का काफी भीड़ रही. कई भक्तों ने मनोकामना पूर्ण व परिवार के कुशलता के लिए धाम पर अखंड दीप नौ दिन के लिए जलाए. यह दीप संकल्प के साथ चलाये गये.

जिससे दीप से धाम परिसर का माहौल पूरी तरह सुगंधित रहा. मंदिर के पुजारी प्रदीप गिरी, संतोष गिरी ने बताया कि नवरात्र के पहले दिन शैलपुत्री की पूजा की गयी. चैत्र नवरात्रि को लेकर जिले भर के मंदिरों में पूजा-पाठ शुरू हुई. कलश स्थापना के साथ ही मां की पूजा शुरू हो गयी. उन्होंने कहा कि नवरात्र को लेकर पूरा जिले का माहौल भक्तिमय हो गया है. या देवे सर्वभूतेषु का नारा गूंजता रहा. कमिटी के लोगों ने बताया कि धाम पर लगभग20 हजार अधिक लोगों ने मां का दर्शन कर दुआएं मांगी. जिला प्रशासन की तरफ से भी सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किए गये थे. दर्शनार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो इस पर ख्याल रखा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!