50,000 /- हजार रूपये का ईनमीया कुख्यात अपराधी  गिरफ्तार :-गया एसएसपी.

संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।

ATHNEWS11ग्रुप :-दिनांक : 08/04/2024
गया पुलिस एवं एस०टी०एफ० के द्वारा जिला के टॉप-10 अपराधकर्मियों में शुमार लूट/डकैती/चोरी के कांडो में वाछित 50,000 /- रूपये का ईनामी कुख्यात अपराधकर्मी पवन कुमार उर्फ पवन राम को किया गया गिरफ्तार :-

वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार गया जिले में अपराध नियंत्रण हेतु गया पुलिस द्वारा जिला में टॉप-10 अपराधकर्मियों को चिन्हित कर टॉप-10 अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष छापामरी अभियान चलाया जा रहा है। जिलास्तरीय टॉप-10 अपराधकर्मियों को सूची में शामिल कुख्यात अपराधकर्मी 50,000/-रू0 का ईनामी पवन कुमार उर्फ पवन राम की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदशन में पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था, गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। उक्त कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी हेतु गया पुलिस के द्वारा पारंपरीक तथा तकनीकी माध्यमों से आसूचना संकलित किया जा रहा था तथा एस०टी०एफ० के साथ समन्वय बना कर कार्यवाही किया जा रहा था। इसी क्रम में यह आसूचना प्राप्त हुई कि जिला के टॉप-10 अपराधकर्मियो में शुमार अपराधी पवन कुमार उर्फ पवन राम, पि० चन्द्रशेखर राम, सा० कोरमथु, थाना मेन, जिला गया जो वर्तमान में कई कांडो में फरार चल रहा है वो अभी बेलागंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत बेलागंज टेम्पु स्टैण्ड के पास आया हुआ है।
उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु गया पुलिस की विशेष टीम तथा एस०टी०एफ० के द्वारा बेलागंज टेम्पु स्टैण्ड के पास छापामारी करने पहुँचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया, पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम पवन कुमार उर्फ पवन राम, पि० चन्द्रशेखर राम, सा० कोरमथु, थाना मेन, जिला गया बताया। तत्पश्चात उक्त अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया। पकड़ाये अभियुक्त के पास से एक स्मार्ट मोबाईल फोन बरामद किया गया। उल्लेखनीय है कि वादी के द्वारा फर्दबयान दिया गया था, कि इनके घर में 4-5 अज्ञात व्यक्ति हथियार के साथ आये और धमकी देते हुए बोले की हल्ला करोगे तो जान से मार देंगे और इनके लॉकर से 5 लाख रूपया, गले का चैन, पायल, बिछिया, लॉकेट, आधार कार्ड एवं अन्य कागजात लूटकर भाग गया था। जिस संबंध में चंदौती थाना चंदौती थाना द्वारा कांड संख्या-360/22, दिनांक-31/08/2022, धारा-395/414 भा०द०वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रांरभ किया गया था, अनुसंधान के क्रम में पकड़ाये अभियुक्त पवन कुमार उर्फ पवन राम की संलिप्तता उक्त कांड में पायी गई थी, जो गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था। उल्लेखनीय है, कि पूर्व में चंदौती कांड संख्या-360/22 में संलिप्त 02 अप्राथमिकी अभियुक्त 01. रविन्द्र पासवान उर्फ मुन्ना पासवान, पि० सुरेश पासवान, सा० जमुनईया, थाना डोभी, 02. योगेन्द्र कुमार, पि० राजेश विश्वकर्मा, सा० पाईबिगहा, थाना मेन, दोनों जिला गया को लूटी गई नगद रूपया एवं सामग्री के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

उक्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस पदाधिकारीयों कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है। गिरफ्तार कुख्यात अपराधकर्मी का नाम पताः-पवन कुमार उर्फ पवन राम, पि० चन्द्रशेखर राम, सा० कोरमथु, थाना मेन, जिला गया। पवन कुमार का अपराधिक इतिहास अबतक प्राप्त सुचना अनुसार :-

चंदौती थाना कांड संख्या-360/22, दिनांक-31/08/2022, धारा-395/414 भा०द०वि० । • बोधगया (चेरकी) थाना कांड संख्या-520/22, दिनांक-20/08/2022, धारा-395 भा०द०वि० ।
मगध मेडिकल थाना कांड संख्या-35/18, दिनांक-17/02/2018, धारा-379/511 भा०द०वि०

गया पुलिस से सहायता हेतु सम्पर्क नम्बर :- पुलिस सहायता नम्बर :- 112 गया पुलिस नियंत्रण कक्ष नम्बर- 0631-2222634

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!