अग्निपीड़ितों से मिल विधायक ने दिया हर संभव मदद का भरोसा।

संजय कुमार चौरसिया ब्युरो रिपोर्ट बस्ती।

कुदरहा, बस्ती। महादेवा विधायक दूधराम ने कुदरहा ब्लॉक के अग्निपीड़ित किसानों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। और घर घर जाकर उनका कुशल क्षेम जाना।रविवार को अज्ञात कारणों से लगी आग ने दर्जनों किसानों की पचास बीघे से अधिक फसलें जलकर राख हो गई थी। उनमे से अधिकतर किसान बटाई पर खेत लेकर फसल उगा रहे थे। शंकर पुर के किसान सीताराम यादव की खेत से शुरू हुई आग की लपटों ने देखते ही देखते आस पास की खेतोँ में खड़ी फसलों को अपने आगोश में ले लिया। किसानों ने आनन फानन में फायर ब्रिगेड को फोन किया। लेकिन 35 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय से गाड़ी आने में घंटो लग गये। लिहाजा लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। काफ़ी देर बाद दमकल के पहुंचने पर आग बुझाई गई। सोमवार को महादेवा विधायक दूधराम ने किसान राजेश निगम, छरदही के सीताराम दूबे, बृजमोहन दूबे, हरिप्रसाद दूबे, राम तीरथ प्रजापति, राजबली चौधरी, रामदीन विश्वकर्मा, राम आज्ञा, विमल और कुदरहा के धर्मेन्द्र चौधरी, तिरथा देवी, श्रीकांत, सोनमती, दुर्गावती, साबूलाल सहित दर्जनों किसानों के घर जाकर उन्हें सांत्वना दी और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान किसानों ने विधायक से कुदरहा ब्लॉक मुख्यालय पर फायर ब्रिगेड की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की। तो विधायक ने उनकी समस्या को विधानसभा में उठाने का यकीन दिलाया।उनके साथ सुशील दूबे, सूर्यकान्त द्विवेदी, पवन चौधरी, झिन्ना दूबे, सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!