सोशल मीडिया पर पुलिस की रहेगी कड़ी नजर -पढ़े खबर आखिर क्यों? 

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।

झारखंड :- गढ़वा जिले के कांडी थाना सभागार में दिनांक 08/04/2024 दिन सोमवार को रामनवमी व ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने की। इस दौरान बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि रामनवमी व ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाएं। किसी प्रकार की कोई दिक्कत होती है तो पुलिस को सूचना शीघ्र दें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। चौक चौबंद पर पुलिस जगह-जगह तैनात रहेगी। उन्होंने कहा कि अवैध शराब बिक्री पर पाबंदी रहेगी। व उन्होंने कहा कि जितनी भी बूचड़खाने हैं वह सभी बूचड़खाने कृपया करके घर के अंदर ही करें रोड पर नहीं करें जिसे आम जनों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ सके।

मौके पर एसआई प्रबल कुमार महतो, विद्या सागर, सीआई जगरनाथ मांझी, जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामलला दुबे, राणाडीह मुखिया ललित बैठा, कांडी मुखिया विजय राम, घटहुआं कला मुखिया प्रतिनिधि, झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष मुन्ना ठाकुर, युवा समाजसेवी बाबू खान, विनोद प्रसाद, मनोज चंचल, शशिरंजन दुबे, विनोद ओझा,सुजीत दुबे, सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!