लोंन दिलवाने के नाम पर हुई लाखो की ठगी- जाने कैसे?

चोरांटी नदी बनी कूड़ेदान -पढ़े खबर क्यों और कैसे?

ATH न्यूज़ 11 से दीपिका की रिपोर्ट ।

मझिआंव/गढ़वा:-मझिआंव थाना क्षेत्र के मझीआंव कला गांव से लोन दिलवाने का प्रलोभन देकर रुपए ऐंठने एवं फर्जीवाड़ा करने का मामला प्रकाश में आया है। इधर इस संबंध में नपं क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 निवासी सह भूतभोगी विजय राम चंद्रवंशी द्वारा फर्जीवाड़ा के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इधर इस संबंध में मुक्त भोगी विजय राम चंद्रवंशी, प्रदीप चंद्रवंशी, अजय चंद्रवंशी,सुनीता देवी, मंजू कुंवर आदि लोगों ने बताया कि पलामू जिले के हैदर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरडीहा गांव के महेंद्र चंद्रवंशी, आनंद कुमार, सहित चार लोगों ने मझीआंव कला गांव निवासी विजय राम चंद्रवंशी के मकान में भाड़े पर रूम ले रखा था। और वहीं से भोले भाले लोगों को भरोसा दिलाकर लोन दिलवाने का फर्जीवाड़ा कर रुपए ऐंठा गया। कहा की इस फर्जीवाड़ा प्रकरण में महिला भी शामिल है। जो अपने में एक दूसरे से रिश्तेदारी बता रहे थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनको लोन दिलाने का नाम पर उनके साथ धोखा घड़ी की गई है। बार-बार कहने के बाद भी उन्हें लोन नहीं दिलाया गया। आरोपियों ने लोन दिलाने का नाम पर लगभग ढाई लाख रुपए हड़प लिए है। आखिरकार लोन से निराश होकर और फर्जीवाड़ा व्यक्तियों से क्षुद्ध होकर कानून का सहारा लेना पड़ा।इधर इस संबंध में शिकायतकर्ता द्वारा स्थानीय थाना में आरोपियों के विरुद्ध थाना केस कांड संख्या 28/ 24 दिनांक 3 अप्रैल 2024 तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

लोंन दिलवाने के नाम पर हुई लाखो की ठगी- जाने कैसे?
लोंन दिलवाने के नाम पर हुई लाखो की ठगी- जाने कैसे?

दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि मझीआंव कला गांव निवासी लुलू चंद्रवंशी की पत्नी एवं उनके रिश्तेदार राजू चंद्रवंशी के कहने पर पलामू जिले के हैदर नगर थाना क्षेत्र के खरडीहा गांव निवासी सह भाड़ेदार महेंद्र चंद्रवंशी, बसंती देवी, आनंद कुमार, दीपा देवी, ये चारों विजय चंद्रवंशी के यहां भाड़े के रूम में रह रहे थे। इसी बीच पता चला कि सभी लोग एक दूसरे के लगाव वाले एक दूसरे से जुड़े रिश्तेदार हैं। आगे बताया गया कि फर्जीवाड़ा के द्वारा पिछले 7 महीने पूर्व विभिन्न गांव के विजय चंद्रवंशी, मंजू कुंवर, सुनिता देवी, प्रदीप चंद्रवंशी, राकेश चंद्रवंशी अजय चंद्रवंशी, चंपा देवी, सहित 8 महिला पुरुष से लगभग ढाई लाख रुपए अच्छी खासी लोन दिलाने के नाम पर रुपए ऐंठा गया। इधर प्रबुद्ध नागरिकों का कहना है कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भोले भाले एवं अशिक्षित लोगों को अच्छी खासी लोन दिलाने के नाम पर महिलाओं को परेशान करने का काम किया जाता आ रहा है। यहां तक की अपने गहने तक भी गिरवी रख देते हैं। विशेष कर महिलाएं कोमल स्वभाव की होती है। जो लोन देने वाले लोगों के झांसे में आकर अपनी आर्थिक स्थिति से दिन प्रतिदिन दब रहे हैं। सच कहा जाए तो बैंकों से ज्यादा सुद वसुला जाता है। दिन प्रतिदिन कर्ज में डूबते जा रहे हैं। इधर थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी की दर्ज कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!