इनायत मस्जिद कन्तरी में तरावीह खत्म, देश में अमन चैन और खुशहाली की मांगी गई दुआ.

देव से मो अरशद की रिपोर्ट। 

देव:-औरंगाबाद देव प्रखंड के कन्तरी गांव में इनायत मस्जिद में 15 रमजान की रात्रि तरावीह का समापन हुआ इस दौरान लोगों ने इनायत मस्जिद के इमाम मोहम्मद हाफिज इरशाद को फूलों का माला पहनकर और गुलदस्ता देकर मुबारकबाद दिया खत्म। तरावीह के बाद देश में अमन चैन तरक्की और खुशहाली की दुआएं मांगी गई खत्म तरावीह के मौके पर मस्जिद में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए हाफिज इरशाद ने कहा कि माहे रमजान में तरावीह की नमाज की बड़ी फजीलत है। तरावीह की नमाज रोजा रखने वालों से लेकर बच्चे बूढ़े और नौजवान मस्जिदों में उपस्थित होकर पढ़ते हैं इस नमाज को पढ़ने घर से निकलने वाले हर रोजेदार को मस्जिद तक पहुंचाने के हर कदम पर सवाब मिलता है. रमजान रहमतों मगफिरत और अल्लाह की रजामंदी हासिल करने की महीना है इसके लिए नमाज रोजा और इबादतों के साथ यह भी जरूरी है कि हम अल्लाह के बंदों पर रहम करें इस मौके पर इनायत मस्जिद के सदर मास्टर मोहम्मद शफीक साहब ने रोजेदारों को संबोधित करते हुए कहा कि ये हम सबके लिए मुबारक महीना है अगले साल यह महीना मयस्सर हो या ना हो इसके बारे में किसी को पता नहीं लिहाजा हम सबको इस महीने में ज्यादा से ज्यादा नेकी करनी चाहिए और एक दूसरे की मदद करनी चाहिए इस अवसर पर मोहम्मद अशरफ अली मोहम्मद तवायफ आलम डॉक्टर मोहम्मद अनवर मोहम्मद बिलाल मोहम्मद हसनैन मोहम्मद उस्मान डॉक्टर इमरान मोहम्मद खुर्शीद समेत भारी संख्या में रोजेदार शामिल रहे आखिर में मोहम्मद इरशाद साहब ने दुआ की और महफिल का समापन हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!