अलंकरण समारोह उत्सव सम्पन्न दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़————-


मनेंद्रगढ़/एम सी बी/छत्तीसगढ़ – खबरें विस्तार से जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ का एकमात्र एकमात्र सुप्रसिद्ध सर्वसुविधायुक्त विद्यालय दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में गत दिवस ‌‌ वार्षिक परीक्षा अंकपत्र वितरण के मौके को अलंकरण समारोह के रूप में एक उत्सवी रूप दिया गया। बोर्ड कक्षा को छोड़कर विद्यालय के प्ले ग्रुप से लेकर वर्ग ग्यारहवीं तक की सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं क्रमशः स्वर्ण, रजत एवं ताम्र जडित पदकों से नवाजा गया। हाथों में प्रमाण पत्र पकड़े तथा गले में पदकों से विभूषित हुए हर छात्र-छात्रा एवं उनके माता-पिता के साथ विद्यालय के प्राचार्य डॉ० बसन्त कुमार तिवारी तथा निदेशिका श्रीमती पूनम सिंह की उपस्थिति में इस महत्वपूर्ण मौके की स्मृति के तौर पर तस्वीरें ली गयीं। बहुत से माता-पिता अपने मोबाइल फोन के कैमरे में भी तस्वीरें लेना नही भूले। इसके अलावे पूरे सत्र 2023-24 के दौरान आयोजित विद्यालय के हाउस प्रतियोगिताओं यथा- राखी निर्माण प्रतियोगिता, अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता, गणित एवं विज्ञान क्विज़ इत्यादि में भी प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि विद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चों को चार हाउस के अन्तर्गत वर्गीकृत किया जाता है जिनके नाम भारत एवं विश्व की महान विभूतियों – रविंद्रनाथटैगोर, ए पी जे कलाम, आर्यभट्ट तथा थाॅमस एल्वा एडीसन के नाम पर रखे गए हैं। अलंकरण समारोह के पश्चात विद्यालय परिवार के सदस्यों के बीच होली भी खेली गयी। रंग बिरंगे गुलाल को एक दूसरे को लगाकर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एक दूसरे को बधाईयाँ दी तथा आने वाले सत्र 2024-25 को सफल करने हेतु सबों ने कर्तव्यनिष्ठा का संकल्प लिया।
ए टी एच न्यूज़ 11 से भूपेंद्र केवट की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!