ग्रामीण की सड़क कार्य मानक के अनुसार नही होने से ग्रामीणों में रोष.

थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट।

ATHNEWS 11 GROUP :-कुदरहा बस्ती जिले के कुदरहा ब्लॉक के माधवपुर गाँव के संपर्क मार्ग से मेहनौना गाँव तक जोड़ने वाली सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा लाखों की लागत से कराये जा रहे कार्य मे ठेकेदार की मनमानी के चलते गुणवत्ता विहीन उपयोग कर शासन का लाखों रुपए चूना लगाया जा रहा है। बता दें कि सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार का मामला देखने को मिला। एक तरफ सड़क बन रही है दूसरी तरफ से गिट्टी उखड़ रही है। सड़क माधवपुर संपर्क मार्ग से जोड़ता है जिसके आसपास सैकड़ों गांव आवागमन होता है । जिम्मेदारों की बेसुध होने के चलते घटिया सामग्री का उपयोग करते हुए ठेकेदार गुडवत्ता विहीन सड़क को बनया रहा है। कम डामर का प्रयोग किये जाने से कम समय में ही टूट जाते है। लाखों की लागत से बने सड़कों का बरसात आते ही सड़क की सारी गिट्टीयां उजड़ने लगती है। जिम्मेदार अफसरों के लापरवाही के चलते ठेकेदार अपनी मनमानी तरीके से पिच को बनाया जा रहा है जब इस मामले में जेई से बात की गई तो उनका कहना है की मैं दिखवाता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!