ग्राम प्रधान व प्रधानाधापको का एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी हुआ संपन्न।

संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती।

कुदरहा – विकास खंड कुदरहा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के प्रांगण में ग्राम प्रधान विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष व प्रधानाध्यापक का एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अनिल दूबे व विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार पंकज ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पर व दीप प्रज्वलित कर किया।

मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अनिल दूबे ने कहा कि ग्राम पंचायत में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक,ग्राम प्रधान के सहयोग से विद्यालयों का कायाकल्प योजना के तहत प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय सुंदरीकरण टाइल्स और बच्चों के बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था की गई है जिससे बच्चों के पठन-पाठन में कोई समस्या उत्पन्न ना हो। पहले बच्चे जमीन पर टाट पट्टी पर बैठकर शिक्षा ग्रहण करते थे लेकिन आज उत्तर प्रदेश की सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों की कायाकल्प के तहत शिक्षा के गुणवत्ता के साथ-साथ अन्य सुविधाएं बेहतर तौर पर दे रहे हैं।खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार पंकज ने कहा कि समूचा ब्लॉक खंड शिक्षा अधिकारी सी पी गौड की देखरेख में सुचारू रूप से चल रहा है यदि किसी विद्यालय पर बाउंड्री वॉल बच्चों के बैठने के लिए बेंच या किसी कोई अन्य समस्या हो तो वहां के प्रधानाध्यापक या प्रधान गण से संपर्क कर उसका त्वरित निदान किया जाएगा।

शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्रभान चौरसिया ने ग्राम प्रधानों से अपील किया कि कायाकल्प योजना के सभी 19 पैरामीटर को विद्यालय में पूरा करने के लिए सहयोग करने की अपील किया गया व कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को रवीन्द्रनाथ वर्मा, अशोक कुमार, सुभाषचन्द्र सोनकर ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी सी पी गोंड़ व संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष आनन्द दुबे एवं अमित श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर एडीओ पंचायत सुभाष चन्द्र,चन्द्रिका प्रसाद सिंह, ओमप्रकाश पाण्डेय,कृष्ण कुमार उर्फ गुड्डू चौधरी,शिक्षक संकुल ओंकार चौधरी,अनिल कुमार चौधरी, डॉक्टर सुनील कुमार यादव, राम भारत,विवेकानंद,प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेंद्र चौधरी,हरिओम सिंह,विजय कुमार गिरि,एआरपी विजय पाल चौधरी, उमेश जी मौर्य,मनोज कुमार श्रीवास्तव, राहुल राव अमित श्रीवास्तव, सनद पटेल सुरेंद्र पटेल, कैलाश मौर्य,वत्सला श्रीवास्तव, रंजना राज, आरती पाण्डेय,बुधिराम यादव,भइया राम राव, प्रदीप कुमार रामवृक्ष, राजकुमार राहुल कुमार,रूपम त्रिपाठी सहित तमाम शिक्षक व प्रधान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!