देशी कट्टा, जिंदा कारतुस एवं 24,000/- रूपये के साथ दो आरोपी गए दबोचाये।

संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।

ATHNEWS11ग्रुप :-दिनांक-29/04/2024 को थानाध्यक्ष बेलागंज थाना को सूचना मिली की ग्राम कचनामा में दो व्यक्ति देशी कट्टा के लेकर घुम रहा है।
गया पुलिस की त्वरित एवं बड़ी कार्रवाई, 01 देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतुस एवं 24,000/- रूपया के साथ दो आरोपी को किया गया गिरफ्तार :-दिनांक-29/04/2024 को थानाध्यक्ष बेलागंज थाना को सूचना मिली की ग्राम कचनामा में दो व्यक्ति देशी कट्टा के लेकर घुम रहा है।
उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु ग्राम कचनामा पहुँचे तो दो व्यक्ति आपस में हल्ला गुल्ला कर रहे है। पुलिस गाड़ी को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम व पता 01. संजय सिंह, पि० स्व० कपिलदेव सिंह, सा० कचनामा, 02. अजय कुमार सिंह, पि० सिताराम सिंह, सा० डीहा बाजार, दोनों थाना बेलागंज, जिला गया बताया। उक्त दोनों व्यक्ति का विधिवत तलाशी लिया गया तो संजय सिंह के कमर से एक देशी कट्टा, दो जिन्दा गोली, नगद 24,000/- रूपया एवं एक किपैड मोबाईल तथा अजय कुमार के पास से एक स्मार्ट मोबाईल एवं पावर बैंक बरामद हुआ है। पकड़ाये व्यक्ति से पुछ-ताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया। तत्पश्चात उक्त दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर बेलागंज थाना लाया गया। उक्त दोनों व्यक्ति का ब्रेथ ऐनालाईजर मशीन से जाँच किया गया तो शराब पिने की पुष्टि हुई। इस संबंध में बेलागंज थाना कांड सं0-228/24, दिनांक-29/04/2024, धारा-25 (1-बी)/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 37 (2) बिहार मद्य निषेध अधिनियम 2022 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता :-

01. संजय सिंह, पि० स्व० कपिलदेव सिंह, सा० कचनामा,
02. अजय कुमार सिंह, पि० सिताराम सिंह, सा० डीहा बाजार, दोनों थाना बेलागंज,जिला गया।

बरामद सामान :- देशी कट्टा- 01 जिंदा कारतुस-02 नगद-24000/- रूपया, मोबाईल-02 पावर बैक-01

गया पुलिस से सहायता हेतु सम्पर्क नम्बर :- पुलिस सहायता नम्बर :- 112 गया पुलिस नियंत्रण कक्ष नम्बर:- 0631-2222634

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!