बढ़ती पेयजल समस्या को देखते हुए उपायुक्त ने टीम गठित कर हेड वाटर टैंक का किया निरीक्षण । 

 

ATH न्यूज़ 11 से दीपिका की रिपोर्ट ।

मझिआंव/ गढ़वा:- नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल की समस्या को देखते हुए जिला उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा जांच दल गठित टीम का गठन किया गया। निर्देश के आलोक में नगर पंचायत कार्यालय के कार्यपालक कक्ष में बैठक की गई। बैठक में पेजलापूर्ति हेतु चल रहे निर्माण कार्य से संबंधित सारी समस्या का समाधान को लेकर बिंदुवार सभी समस्या का समाधान को लेकर बैठक संपन्न हुई। इस दौरान टीम में मुख्य रूप से पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार, नपं क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार, अंचलाधिकारी शंभू राम, उप परियोजना प्रबंधक जूडको लिमिटेड के सुषमा कुमारी, एवं सहायक परियोजना प्रबंधक राजू कुमार प्रजापति, पथ प्रमंडल के कनीय अभियंता राकेश कुमार एवं मजहर हुसैन, विद्युत कनीय अभियंता कमल कुमार और मौके पर संवेदक हिकेश कुमार उपस्थित थे। इधर जांच टीम ने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, इंटेक्स वेल, ओवर हेड वॉटर टैंक, एवं विद्युत कनेक्शन से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया गया। तथा प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली गई। हालांकि कुछ कमियां बताई गई। जिस पर जांच दल के पदाधिकारियों ने कमियों को दूर कराकर जल्द प्लांट की टेस्टिंग कराने का निर्देश दिया गया। जांच दल के पदाधिकारियों ने योजना से संबंधित संवेदक एवं अभियंता से पूछा कि प्लांट कब तक चालू हो जाएगा। इस पर संवेदक एवं अभियंता द्वारा कहा गया कि ट्रीटमेंट प्लांट में आवश्यक मशीनों के अधिष्ठापन आदि का कार्य सुनिश्चित कर लिया गया है। प्रयास जारी है की मशीनों की टेस्टिंग आदि का करवाई किया जा सके। हालांकि कुछ जगहों पर पाइपलाइन बिछाने में थोड़ा परेशानी हो रही है। इस दौरान जांच दल द्वारा निर्देश दिया गया कि पथ प्रमंडल के अधीनस्थ सड़क के फ्लैक के बाहर पाइपलाइन बिछाने का निर्णय लिया गया। वहीं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक से ब्लॉक परिसर के अंदर से एवं बकरी बाजार में हेल्थ सेंटर के चारदीवारी के अंदर से पाइपलाइन बिछाने हेतु सहमति प्रदान किया गया। इधर जांच दल ने योजना से संबंधित संवेदक को हर हाल में तीन माह के अंदर प्लांट की टेस्टिंग पाइपलाइन के माध्यम से पेजलापूर्ति कराने की निर्देश दिया गया। और साथ ही कहा गया कि पथ प्रमंडल विभाग से आपस में समन्वय स्थापित कार्यों को तेजी लाने को कहा गया। ताकि भीेषण गर्मी में आम जीवन पेयजल की समस्या से जल्द निदान हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!