ट्रैन में चैन पुलिंग करने वालों की अब खैर नहीं:-आरपीएफ.

एटीएच न्यूज़ 11 ग्रुप ऑफ मीडिया:- आज दिनांक.22.04.2024 को गाड़ी संख्या 13009 अप दून एक्सप्रेस समय 07/23 से 07:25 तक सासाराम स्टेशन पर एसीपी में खड़ी हो गई, जिस पर ड्यूटी में तैनात अधिकारी व स्टाफ के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए, पीड़ित कोच (ER245607/C) S-4 के पास पहुंचे जहाँ उक्त पिडित कोच से एक व्यक्ति को उतरते हुए पाया। जिसने अपना नाम व पता मोहर्रम गददी पिता शहाबुद्दीन निवासी आलमगंज मोड थाना नगर थाना सासाराम जिला रोहतास (बिहार ) बताया.

इनसे एसीपी करने के बाबत पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया बल्कि बताया कि वह अपने परिवार को छोड़ने आये थे,परिवार गए और समान नीचे रह गया और ट्रेन खुल गयी थी ,उसने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोककर चढ़ाया,लिहाजा उसको उसके अपराध से अवगत कराते हुए, आरपीएफ कब्जा लिया गया तथा अग्रिम कार्रवाई हेतु रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम लाया गया। जहाँ इसके विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम में मुकदमा अंतर्गत धारा 141 रेल अधिनियम पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी की सूचना परिजन को उचित माध्यम से दी गई। संज्ञान लेने वास्ते माननीय रेल न्यायालय गया को समय से अग्रसारित की जाएगी।

साथ ही आम यात्रियों से निवेदन किया गया कि चेन पुलिंग न करे।इससे ट्रेनों का परिचालन बाधित होता है और अन्य यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!