मझिआंव -बरडीहा सहित क्षेत्र के सभी स्थानों पर निकाली गई शोभा जुलुस यात्रा।

ATH न्यूज़ 11 से दीपिका की रिपोर्ट ।

मझिआंव /बरडीहा :-रामनवमी पर के मौके पर बुधवार दिनांक 17/04/2024 को आकर्षक झांकी के साथ भव्य जुलूस निकाला गया। रामनवमी पूजा समिति के द्वारा जुलूस का प्रारंभ स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर से श्री राम के जोरदार नारों से शुरू किया गया। जुलूस मंदिर परिसर से निकलकर शहर के मुख्य बाजार मार्ग, ब्लॉक रोड, लोहरपूरवा, बाईपास रोड, पुराना अस्पताल, एवं मुख्य बाजार मार्ग, होते हुए मझीआंव खुर्द गांव भ्रमण किया। इसके बाद राधा कृष्ण मंदिर में पहुंचकर समाप्त किया गया। इस दौरान झांकी ने लोगों का मन मोह लिया। साथ ही राम जी की निकली सवारी राम जी की लीला है न्यारी….. जय जय श्री राम एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम…. आदि भक्ति गीत लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। पूरा शहर भगवामय हो गया था। जुलूस का नेतृत्व मंदिर के पुजारी सह महंत बाबा केशव नारायण दास कर रहे थे।

इसी बीच रामनवमी पूजा समिति जेनरल कमेटी की ओर से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के निकट मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि सहित विभिन्न अखाड़ा के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को भगवा गमछा देकर सम्मानित किया गया। एवं जुलूस में शामिल राम भक्तों के लिए मीठा शरबत पानी की व्यवस्था कराई गई थी। जबकि दूसरी ओर लोहरपूरवा मुख्य पथ के बगल में श्री रघुवीर जानकी अखाड़ा के कमेटी की ओर से विशेष रूप से जलपान की व्यवस्था कराई गई थी।नगर पंचायत शहरी क्षेत्र के अनेक गांव से आए जुलूस के साथ श्रद्धालुओं ने बाजार के तीन मुहान चौक पर पहुंच कर एक दूसरे से ध्वजा का मिलान किया गया था। और साथ ही रघुवीर जानकी अखाड़ा, श्री राम जानकी अखाड़ा, शक्ति महाकाल अखाड़ा, सहित अन्य अखाड़ा के लोगों नें ध्वनि विस्तारक यंत्र व पारंपरिक हथियार के साथ अपना अपना करतब दिखाए। जिसमें शहर के पुरुष समेत महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इधर जुलूस में शामिल राम भक्तों के लिए श्री रामनवमी पूजा समिति के जेनरल कमेटी, श्री राम पूजा समिति चंद्रवंशी टोला मेन रोड ,रघुवीर जानकी अखाड़ा, शक्ति महाकाल अखाड़ा सहित स्थानीय व्यवसाययों के द्वारा चौक चौराहा पर जलपान की व्यवस्था कराई गई थी। बताते चले की नपं क्षेत्र सहित मझीआंव व बरडीहा प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी पूजा धूमधाम एवं हर्षो उल्लास के साथ मनाई गई। क्षेत्र में रामनवमी पूजा आपसी सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारगी माहौल में संपन्न कराए जाने को लेकर मझीआंव अंचलाधिकारी सह दंडाधिकारी शंभू राम, वीडियो सतीश भगत, पुलिस इंस्पेक्टर गुलाब सिंह, थाना प्रभारी आकाश कुमार जबकि बरडीहा प्रखंड क्षेत्र में सीओ सह दंडाधिकारी विजय राम, पुलिस इंस्पेक्टर गुलाब सिंह एवं थाना प्रभारी अवधेश कुमार यादव अपने सशस्त्र बल के साथ मुस्तैद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!