चैत रामनवमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया ,साथ लोगों में दिखा काफी उत्साह।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।

 

एटीएच:-गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड के विभिन्न भागों में चैत्र रामनवमी माहां त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बुधवार को प्रखंड के कई गावों में राम सीता लक्ष्मण हनुमान की भव्य झांकी के साथ जुलूस निकाला गया ,कांडी रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष दीपांजन कुमार के द्वारा जुलूस का प्रारंभ स्थानीय बजरंग बली मंदिर से छठ घाट शिव मंदिर होते क्लॉक रोड के अलावे कई चौक चौराहा पर रथ यात्रा के साथ भव्य जुलूस निकाली गई हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामनवमी पूजा कमिटी पतीला ,भीलमा ,रतनगढ़ ढबरिया , शिवरी ,लमारी सड़की,बरवाडीह ,डुमरसोता,नैनाबार,सहीत अन्य कई गांव का झाकी जुलूस कांडी मिलान करने पहुंचा झांकी में डीजे पर भक्ति भजन से भक्ति मय माहौल बन गया । भगवामय रंग से सड़क चौक चौराहा से शूशोभित हो रही थी जुलूस का नेतृत्व कांडी पंचायत के मुखिया विजय राम कर रहे थे मुखिया विजय राम के द्वारा पुलिस प्रशासन व समाज के कई गन्यमान व्यक्तियों को अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया.जुलूस में शामिल राम भक्तों के लिए जगह जगह स्टॉल लगा कर पे जल तथा महाप्रसाद का वितरण किया गया इस बार रामनवमी की जुलूस में पुरुष समेत महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
दंडाधिकारी बीडीओ सह सीओ मो0 अफताब आलम ,थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम , एस आइ विद्यासागर तथा पुलिस बलके जवान जगह-जगह पर गस्त करते हुए शांति व्यवस्था कायम रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!