रामनवमी पर्व को लेकर कोई हिला हवाली ना करें,शांति रूप से दे पूजा को अंजाम:-गया एसएसपी. 

संपादक डॉ मदन मोहन मिश्रा की रिपोर्ट।

ATHNEWS 11ग्रुप :-रामनवमी पर्व के अवसर पर गया पुलिस आप सभी गया वासियों से अपील करती है किः- आगामी लोकसभा चुनाव के आलोक में पूरे जिले में धारा 144 CRPC के तहत निषेधाज्ञा लागू है। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर के प्रयोग की मनाही हैं। कहीं भी दिन में लाउडस्पीकर प्रयोग के पहले जिला प्रशासन की अनुमति आवश्यक है। माननीय उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देश के अनुसार आवाज की तय की गई सीमा का उल्लंघन डी० जे० से होता है। अतः सभी प्रकार के झांकी/जुलूस / शोभा यात्रा में डी०जे० पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। यदि कहीं भी डी० जे० का इस्तेमाल करते हए पाया जाएगा तो उसे जप्त कर डी० जे० संचालक एवं झांकी समिति पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए वर्तमान में लागू आदर्श आचार संहिता के आलोक में जिले में निकलने वाली सभी तरह के झांकी, जुलूस व शोभा यात्रा अनुमंडल पदाधिकारी से अनुज्ञप्ति (लाईसेंस) प्राप्त करके ही निकालेंगे। रामनवमी पर्व 2024 को आपसी भाईचारे के साथ मनायें तथा सामाजिक एवं साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ शांति-व्यवस्था बनाये रखें। तलवार, आग्नेयास्त्र, तीर-धनुष, लाठी-भाला, गडासा या अन्य कोई हथियार का सार्वजनिक प्रदर्शन गैरकानूनी हैं। गया पुलिस द्वारा भड़काऊ / आपत्तिजनक / धार्मिक उन्माद फैलाने वाले मैसेज, फोटो, विडियो पोस्ट / शेयर करने वाले व्यक्ति / सदस्य को सीधे तौर पर जिम्मेवार ठहराते हुए सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी। सोशल मीडिया पर बनाये गये ग्रुप्स के सभी ग्रुप एडमिन अपने ग्रुप में इस तरह के पोस्ट न होने दे, ऐसे मामले संज्ञान में आने पर ग्रुप एडिमन सीधे तौर पर जिम्मेवार होगें। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें तथा अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना अविलंब अपने नजदीकी थाने में दें अथवा डायल-112 पर संपर्क करें। समाज में शांति / विधि-व्यवस्था बनाये रखने में गया पुलिस का सहयोग करें। गया पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर 24×7 घंटे निगरानी रखी जा रही है, इसलिए सोशल मीडिया पर किसी भी धर्म / सम्प्रदाय को आहत करने वाली भाषण/टिप्पणी पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

किसी भी आपात स्थिति में डायल-112 पर कॉल करें। गया पुलिस आपकी सुरक्षा एवं सेवा में सदैव तत्पर।

गया पुलिस से सहायता हेतु सम्पर्क नम्बर:- पुलिस सहायता नम्बर: 112 गया पलिस नियंत्रण कक्ष नम्बर:- 0631-222263

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!