लाखो रुपये का ईनामीया अपराधकर्मी को किया गया गिरफ्तार :-एसएसपी गया.

संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।

ATHNEWS 11ग्रुप:-वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार गया जिले में अपराध नियंत्रण हेतु गया पुलिस द्वारा जिला में टॉप-10 अपराधकर्मियों को चिन्हित कर टॉप-10 अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष छापामरी अभियान चलाया जा रहा है। जिलास्तरीय टॉप-10 अपराधकर्मियों को सूची में शामिल कुख्यात अपराधकर्मी 1,00000/-रू0 का ईनामी धर्मेन्द्र यादव उर्फ छोटु यादव उर्फ छोटे लाला यादव की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशन में तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी तथा गया पुलिस के अन्य पदाधिकारी / कर्मी को शामिल कर एक विशेष टीम का गठन किया गया था। उक्त कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी हेतु गया पुलिस के द्वारा पारंपरीक तथा तकनीकी माध्यमों से आसूचना संकलित किया जा रहा था इसी क्रम में यह आसूचना प्राप्त हुई कि जिला के टॉप-10 अपराधकर्मियो में शुमार अपराधी धर्मेन्द्र यादव उर्फ छोटु यादव उर्फ छोटे लाला यादव, पे० पशुराम यादव, सा० मलकारी, पे० पंचानपुर, जिला गया जो वर्तमान में कई कांडो में फरार चल रहा है वो अभी डेल्हा थाना क्षेत्र अन्तर्गत डेल्हा बस स्टैण्ड के पास आया हुआ है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु गया पुलिस की विशेष टीम तथा तकनीकी शाख के द्वारा डेल्हा बस स्टैण्ड के पास छापामारी करने पहुँचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया, पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम धर्मेन्द्र यादव उर्फ छोटु यादव, पि० पशुराम यादव, सा० मलकारी, सा० पंचानपुर, जिला गया बताया। तत्पश्चात उक्त अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था, कि डेल्हा थाना क्षेत्र में इनके भाई, हार्डवेयर व्यवसायी को अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया। जिस संबंध में डेल्हा थाना द्वारा कांड संख्या-17/23, दिनांक-10/01/2023, धारा-302 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रांरभ किया गया था, अनुसंधान के क्रम में पकड़ाये अभियुक्त धर्मेन्द्र यादव उर्फ छोटु यादव उर्फ छोटे
लाला यादव की संलिप्तता उक्त कांड में पायी गई थी, जो गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था। उल्लेखनीय है, कि पूर्व में डेल्हा कांड संख्या-17/23 में संलिप्त 02 अप्राथमिकी अभियुक्त 01. राहुल कुमार, पि० विशुनदेव प्रसाद, सा० खरखुरा थाना डेल्हा 02. छोटु उर्फ बाछा यादव, पि० बच्चु यादव उर्फ ओम प्रकाश यादव, सा० बंगलास्थान, थाना कोतवाली जिला गया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।उक्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस पदाधिकारीयों कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है।

गिरफ्तार कुख्यात अपराधकर्मी का नाम / पताः-
धर्मेन्द्र यादव उर्फ छोटु यादव उर्फ छोटे लाला यादव, पि० पशुराम यादव, सा० मलकारी, पे० पंचानपुर, जिला गया।

धर्मेन्द्र यादव उर्फ छोटु यादव उर्फ छोटे लाला यादव का अपराधिक इतिहास अबतक प्राप्त सुचना अनुसार :-

• टिकारी (पंचानपुर) थाना कांड संख्या-344/15, दिनांक-25/08/2015, धारा-147/148/149/

341/342/302/120 (बी) भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट । • टिकारी (पंचानपुर) थाना कांड संख्या-189/18, दिनांक-28/05/2018, धारा-341/323/448/

307/504/506/147/148/149/326 भा०द०वि०, 27 आर्म्स एक्ट एवं 3 (r) (s) sc/st Act.
टिकारी (पंचानपुर) थाना कांड संख्या-32/19, दिनांक-24/01/2019, धारा-341/323/354/ 387/504/34 भा०द०वि०, 27 आर्म्स एक्ट एवं 3 (i) (r) (s) sc/st Act.

• टिकारी (पंचानपुर) थाना कांड संख्या-177/20, दिनांक-03/05/2020, धारा-341/323/307/ 302/120 (बी)/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
टिकारी (पंचानपुर) थाना कांड संख्या-114/12, दिनांक-01/05/2012, धारा-147/341/323/

379/427 भा०द०वि० ।

गया पुलिस से सहायता हेतु सम्पर्क नम्बर :- पुलिस सहायता नम्बर :- 112 गया पुलिस नियंत्रण कक्ष नम्बर : 0631-2222634

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!