पब्लिक कोचिंग सेंटर में किया गया वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन । 

ATH न्यूज़ से दीपिका से की रिपोर्ट ।
मेराल / गढ़वा :- आज दिनांक 16-04-204 को पब्लिक कोचिंग सेंटर मेराल जिला गढ़वा में छात्र – छात्राओं के साथ वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में स्वयं सेवी संस्था अग्रगति रामगढ़ के CFL को – ऑर्डिनेटर गुरूदेव विश्वकर्मा द्वारा बैंकिंग सेवा सहित ऑनलाइन किये जा रहे कार्यों की समुचित जानकारी के साथ -साथ छात्रों एवम शिक्षकों को डिजिटल से सम्बंधित एवम जालसाज के तौर – तरीके एवम उसके बचाव पर जागरूक किया तथा उपस्थित लोगों को ऑनलाइन बैंकिंग सेवा के नाम पर जालसाजों के द्वारा लोगो को फ्रॉड किया जा रहा है ऐसे में समुचित जानकारी के बिना कुछ भी साझा न करें नहीं तो आर्थिक जोखिम उठानी पड़ सकती है ! साथ ही बीमा योजना(PMSBY PMJJBY, APY ), साइबर क्राइम, फ्रॉड कॉल, , साइबर ठगों से बचने के तौर -तरीके तथा RBI के नेशनल टोल फ्री नंबर भी

उपस्थित लोगों को उपलब्ध कराया गया ताकि कभी भी कोई समस्या होने पर इसका उपयोग किया जा सके !मौके पर उपस्थित CFL मेराल प्रशिक्षिका अंजू कुमारी शिक्षक अमित कुमार के द्वारा फोन पर आये मैसेज या ओटीपी को शेयर नहीं करने की अपील कि गई । कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित कोचिंग सेंटर के छात्र पूजा कुमारी, सुमन कुमारी, ख़ुशी कुमारी, रीना कुमारी, अर्पणा कुमारी, आरती कुमार, सूचित कुमार,आयुष कुमार सहित सैकड़ों छात्र -छात्राओं ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!