कांडी में मना डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जन्म जयंती ।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।

झारखंड :- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 14/04/2024 दिन रविवार को सरकोनी पंचायत क्षेत्र अंतर्गत डेमा गांव में डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जन्म जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम के उद्घाटन पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा दक्षिणी क्षेत्र के जिला परिषद नेहा कुमारी उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश कुमार पंचायत के मुखिया सुबोध कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। कार्यक्रम से पूर्व डॉ भीम राव अम्बेडकर संत रविदास तथा महात्मा बुद्ध की चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर के जीवनी के बारे में प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा बताए गए मार्गदर्शन पर चलने की बात कही, जयंती समारोह में पलामू से चलकर आएं संगीत कलाकार रंजीत आर्या, पूजा नायक, द्वारा एक से बढ़कर एक संगीत कला की प्रस्तुति की गई। जिस पर सैकड़ों दर्शकों ने कलाकारों की कलाकारी से मंत्र मुग्ध हो गये इस कार्यक्रम के आयोजक भीम आर्मी के अध्यक्ष, रामनाथन राम, उपाध्यक्ष, रमेश राम, सचिव,अक्षय कुमार,उप सचिव उपेन्द्र राय, कोषाध्यक्ष, कमलेश , सदस्य प्रवेश राम, विमलेश राम, राहुल कुमार, दीपक कुमार, अजित यादव, गोविंद रजवार, धर्मेन्द्र, जयराम,,दिनेश कुमार , सुबोध वर्मा,संचालक,चन्दन कुमार, विजय कुमार, कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योग्यदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!